इसके मुताबिक अगर आपका आधार कार्ड दस साल पहले बना था और अब तक अपडेट नहीं हुआ है तो अब आपको इसे अपडेट कराना होगा. कहां अपडेट करें आधार डिटेल? यूआईडीएआई (एसएसयूपी) के मुताबिक आप सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल में अपना अड्रेस ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं. आधार में डेमोग्राफिक डिटेल (नाम, पता, डीओबी, लिंग, मोबाइल नंबर, ईमेल) और बायोमेट्रिक्स (फिंगर प्रिंट, आईरिस और फोटोग्राफ) जैसी अन्य जानकारी नजदीक के आधार नॉमिनेशन सेंटर से अपडेट किया जा सकता है.
आधार होल्डर, बच्चे (15 वर्ष से अधिक आयु), और अन्य जिन्हें अपने बायोमेट्रिक्स डिटेल – उंगलियों के निशान, आईरिस और तस्वीरों को अपडेट करने की आवश्यकता है – को भी आधार नॉमिनेशन सेंटर जाना होगा. : अब आधार कार्ड की मदद से अपडेट कर सकते हैं अपना पैन कार्ड, ये है प्रोसेस आधार डिटेल कैसे अपडेट करें? परमानेंट इनरोलमेंट सेंटर केंद्र पर जाकर. uidai.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर, नजदीकी आधार नॉमिनेशन सेंटर सर्च करने के लिए “नॉमिनेशन सेंटर सर्च” पर .
सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल आपको ऑनलाइन जानकारी (एसएसयूपी) अपडेट करने की परमीशन देता है. ऐसा करने के लिए, uidai.gov.in पर जाएं और “अपडेट आधार डिटेल (ऑनलाइन)” लिंक पर . : मरने के बाद आधार, पैन और वोटर ID का क्या होता है? जान लीजिए, वरना हो जाएगी दिक्कत आधार कार्ड को कैसे अपडेट करें?
ऑफलाइन अपडेट के लिए आपको अपने नजदीकी आधार सेंटर पर जाना होगा. UIDAI के अनुसार, आप 50 रुपये का शुल्क देकर आसानी से अपने डेमोग्राफिक डिटेल (नाम, पता, जन्म तिथि, लिंग, मोबाइल नंबर और ईमेल पता) को अपडेट कर सकते हैं. आधार सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल पर जाएं. Proceed to Update Address ऑप्शन चुनें.
अपने आधार नंबर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ओटीपी के साथ साइन इन करें. प्रोसीड टू एड्रेस अपडेट’ चुनें. 12 अंकों की आधार नंबर दर्ज करें. अपना ओटीपी दर्ज करें और लॉग इन करें.
‘अपडेट न्यू एड्रेस प्रूफ’ ऑप्शन का चयन करने के बाद, नया अड्रेस दर्ज करें. डॉक्युमेंट अपलोड करें. अपने एड्रेस प्रूफ की स्कैन कॉपी अपलोड करें और ‘सबमिट’ बटन दबाएं. आधार के लिए अपडेट रिक्वेस्ट स्वीकार किया जाएगा, और एक 14-अंकों का अपडेट रिक्वेस्ट नंबर जेनरेट हो जाएगा.