BHOPA:लेबर रूम में महिला के साथ ऐसा काम कर रहे थे नर्स और डॉक्टर्स, नर्स के खिलाफ केस दर्ज

 भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी के हमीदिया अस्पताल के लेबर रूम में ली गई सेल्फी का फोटो वायरल करने वाली नर्स के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

बेहद गंभीर इस मामलें में हमीदिया अस्पताल प्रबंधन अब तक 3 जूनियर डॉक्टर्स को पहले ही सस्पेंड कर चुका है। वहीं नर्सिंग स्टाफ की तीन नर्सों पर भी कार्रवाई की गई है।

जानें पूरा मामला

दरअसल यह पूरा मामला रंगपंचमी के दिन का है, जब इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात तीन जूनियर डॉक्टर्स और यहाँ मौजूद नर्सिंग स्टाफ ने लेबर रूम में ही रंग गुलाल खेला और फोटो खींचे और फिर इन फोटो को वायरल कर दिया। जबकि खींचे गए फोटो में मस्ती कर रही डॉक्टर्स और नर्सेस के ठीक पीछे एक महिला प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी और स्टाफ होली खेलने में मशगूल था। वायरल फोटो ने प्रसूता की निजता भंग कर दी। महिला स्टेचर पर बिना कपड़ो में पड़ी दर्द से कराह रही थी। फोटो वायरल होने के बाद मामला हमीदिया अस्पताल प्रबंधन तक पहुंचा जिसके बाद हड़कंप मच गया।

फोटो वायरल करने वाले आरोपियों की तलाश जारी

अस्पताल प्रबंधन ने इसे गंभीर मामला मानते हुए फोटो में नज़र आ रही तीन जूनियर डॉक्टर्स डॉ दीक्षा, डॉ तोशी और डॉ मोहिनी को एक माह के लिए सस्पेंड कर दिया। वहीं उनके खिलाफ विभागीय जाँच के आदेश देते हुए इनकी एक एक वेतनवृद्धि रोक दी। इस मामलें में अस्पताल प्रबंधन ने नर्सिंग अधिकारी भारती, कमला कैथल और रौशनी चौहान को भी सस्पेंड कर दिया।

इसके साथ ही लेबर रूम ला फोटो वायरल करने वाली नर्स पर केस दर्ज किया गया है। हमीदिया अस्पताल के इतिहास में यह पहला मामला है। वहीं पुलिस की टीम इस मामलें में अब फोटो वायरल करने वाले और लोगों का पता लगा रही है।

Shares