10-20 सेकंड की जल्दबाजी जेब पर पड़ रही भारी

 

*● कार क्रमांक MP09-CB-1007 के चालक को रेड लाइट उल्लंघन की एक और नई गलती पर भरना पड़ा 10,000 रुपये जुर्माना*

*● एक नई गलती पर पुराना हिसाब बराबर*

*● 10-20 सेकंड की जल्दबाजी जेब पर पड़ रही भारी, रेड लाइट उल्लंघन की होशियारी आज नहीं तो कल जेब पर पड़ेगी अति भारी

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, यातायात प्रबंधन, महानगर इंदौर श महेश चंद जैन के निर्देशन में बेहतर यातायात प्रबंधन के साथ-साथ यातायात नियमो का उल्लंघन कर आमजनमानस का जीवन संकट में डालने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध प्रभावी अभियान जारी है। गैरजिम्मेदार वाहन चालको से पूर्व में लंबित सभी ई- चालानो की समन शुल्क राशि भी वसूली जा रही है।

आज दिनांक 11 मार्च 2023 को उप निरीक्षक महेश शर्मा, प्रधान आरक्षक 712 आनंद चौरे एवं आरक्षक 405 मुकेश के द्वारा द्वारा महूनाका चौराहा पर यातायात प्रबंधन का कार्य किया जा रहा था। इस दौरान कार क्रमांक MP09-CB-1007 के चालक के द्वारा रेड लाइट उल्लंघन करने पर आरक्षक 405 मुकेश ने वाहन को रोका। यातायात प्रबंधन केंद्र से उक्त वाहन के पूर्व में लंबित ई-चालानों की जानकारी ली गई तो पाया कि उक्त वाहन चालक द्वारा पूर्व में *20 बार रेड लाइट का उल्लंघन* किया जा चुका है। वाहन चालक द्वारा नई लापरवाही पर कुल 10,000 रुपये का जुर्माना कर समन शुल्क राशि मौके पर जमा करवाई गई।

*कृपया जिम्मेदार नागरिक बनें, यातायात नियमो का पालन कर, सावधानी से वाहन चलायें, स्वयं सुरक्षित रहे व दुसरो को सुरक्षित रखें।*

Shares