टाइल्स काटने की मशीन से किए पत्नी के 6 टुकड़े

 

त्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर से बेहद ही खौफनाक वारदात देखने को मिली. जहां एक शख्स ने टाइल्स काटने वाली मशीन से अपनी पत्नी के 6 टुकड़े कर दिए. फिर बदबू छुपाने और लाश को ठिकाने लगाने के लिए एयरटाइट पॉलिथीन में पैक कर दिया.

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कई चौंका देने वाले खुलासे किए हैं. इस रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना के सामने आने के बाद पूरे इलाके सनसनी फैल गई. यह वारदात 6 जनवरी की बताई जा रही है.

यह घटना बिलासपुर शहर के उसलापुर इलाके की है. शख्स जिस लड़की से प्रेम करता था, उसी से शादी की फिर निर्मम हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने लाश को ठिकाने लगाने के लिए प्रोफेशनल किलर की तरह संसाधनों का इस्तेमाल किया.

पहले टाइल्स काटने वाली मशीन से लाश के 6 टुकड़े किए. फिर उसे ठिकाने लगाने के लिए एयरटाइट पॉलीथिन में पैक कर, डक्ट टैप की मदद से सील पैक कर दिया. इसके बाद पॉलिथीन को पानी की टंकी के अंदर छुपाकर रख दिया और आराम से 2 महीने तक लाश के साथ घर में बड़े आराम से रहता रहा.

पत्नी के चरित्र पर शक करता था आरोपी

एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल ने बताया कि आरोपी पति को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था. इस वजह से उसने हत्या की घटना को अंजाम दिया. उसने हत्या 2 महीने पहले ही कर दी थी. मगर, इसका खुलासा बेहद ही हैरान करने वाले तरीके से हुआ.

दरअसल, पुलिस को आरोपी पवन की तलाश नकली नोट छापने और उसे आस-पास के इलाके में इस्तेमाल करने को लेकर थी. पुलिस दबिश देकर उसके घर पर पहुंची थी. जहां अन्य सबूतों और नकली नोटों की खोजबीन करते वक्त अचानक उन्हें पानी की टंकी में लाश के टुकड़े पड़े मिले. पूछताछ में उसने बताया यह लाश उसकी पत्नी सती साहू की है. यह सुनकर पुलिस को होश उड़ गए और उन्होंने तुरंत ही उन टुकड़ों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.

लाश को अलग-अलग जगह फेंकने की थी प्लानिंग

आरोपी पवन सिंह ने पुलिस को बताया कि वह लाश के टुकड़ों को अलग-अलग जगह पर फेंकने की फिराक में था. लेकिन उसे सही समय नहीं मिला पा रहा था. जिस घर में वह रहे रहा था, वहां पर कुछ दिनों से काम चल रहा था. इसकी वजह से उसे लाश को ठिकाने लगाने का मौका नहीं मिल पाया. उसी दौरान नकली नोट के मामले में पुलिस ने उसके घर पर छापा मारा और उसे पकड़ लिया और उसकी प्लानिंग धरी की धरी रह गई.

पुलिस का कहना है कि आरोपी ने बड़े ही निर्मम तरीके से अपनी पत्नी की हत्या की घटना को अंजाम दिया था. आरोपी ने पत्नी की हत्या कर उसकी लाश के टुकड़े कर बड़े ही साइंटिफिक ढंग से उसे डिस्पोज और डीकंपोज करने के लिए प्लानिंग कर रखी थी.

15 दिन पहले मिलने गया था बहन का बेटा

मृतक महिला सती के जीजा राजकुमार साहू ने बताया कि वह दिसंबर में जन्मदिन मनाने के लिए आई थी. उस समय वह काफी परेशान लग रही थी. सती ने बताया था कि उसका पति बहुत मारपीट करता है, वह उसे मार डालेगा. सती ने एक बार पवन के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.

इसके बाद उन दोनों के बीच समझौता हो गया था. करीब 15 दिन पहले उनका बेटा पुसार अपनी मौसी सती से मिलने उसलापुर गया था. तब उसके मौसा पवन ने बताया कि बच्चे घर पर हैं और सती किसी लड़के के साथ भाग गई है.

बहन और परिजन बोले- आए दिन मारपीट करता था पति

सती साहू की बहन सीता साहू सहित अन्य परिजनों ने पुलिस को बताया कि पवन सिंह उसके साथ आए दिन मारपीट करता था. वह सती को उसकी बहन के घर जाने से भी मना करता था. कभी वह अपनी बहन से मिलने जाती, तो उसे प्रताड़ित करता था. इसके चलते पिछले कुछ महीनों से वह घर नहीं आ रही थी. सती का फोन नहीं आने पर उन्हें शक हो रहा था. मगर, पवन ने उसके भागने की अफवाह फैला दी थी. वहीं इस घटना के सामने आने के बाद मृतक महिला के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने बताया कि आरोपी नकली नोट छापने और उसे बाजार में चलाने का काम करता था. उसकी तलाश पुलिस को काफी समय से थी.

नकली नोट छापने के लिए ऑनलाइन मंगाता था पेपर

इस मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी राजेंद्र जयसवाल ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में पता चला कि नकली नोट छापने के लिए वह खास पेपर का इस्तेमाल करता था. पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी पवन के पास से 500 के तीन और 200 रुपये के सात नकली नोट और कुछ असली नोट बरामद हुए हैं.

नकली नोट बनाने के लिए वह स्पेशल पेपर का इस्तेमाल करता था, जिसे वह ऑनलाइन मंगाता था. वह फोटोग्राफी का काम करता है. इस वजह से उसे पेपर का अच्छा अंदाजा था. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वह बैंगलोर से पेपर मंगाता था.

पवन ने नकली नोट छापने की ली थी ट्रेनिंग

आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने नकली नोट छापने के लिए भी कुछ लोगों से मिला और उनसे बकायदा इसकी ट्रेनिंग भी ली. साथ ही इंटरनेट से कई अहम जानकारियां हासिल की.

नोट छापने, चलाने और उसे आसानी से असली नोटों के बीच कैसे इस्तेमाल करें इस बारे में पूरी स्टडी करने के बाद उसने धीरे-धीरे नकली नोट छापने का काम शुरू किया था. पुलिस ने बताया कि पवन नकली नोट छापने में परफेक्ट है.

ट्रेनिंग देने वाले दो आरोपी फरार, तलाश में जुटी पुलिस

एसपी संतोष सिंह ने बताया कि इस मामले की जांच और आरोपी पवन से पूछताछ में पता चला है कि उसे नकली नोट बनाने के लिए जांजगीर और रायगढ़ के युवक ने ट्रेनिंग दी थी. पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए उनके ठिकानों में दबिश दी. मगर, दोनों युवक फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. उम्मीद जताई जा रही कि उनके पकड़े जाने के बाद बड़े गिरोह का खुलासा हो सकता है. पुलिस ने पवन को पत्नी की हत्या और नकली नोट छापने के आरोप में गिरफ्तार किया है. दोनों ही मामलों की गहराई से जांच चल रही हैसाभार delyhunT.

 

Shares