यस बैंक का लॉक-इन पीरियड खत्म होने जा रहा है। लॉक इन खत्म होने के बाद हिस्सा SBI अपना हिस्सा घटा सकता है। बता दें बैंक में आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, एचडीएफसी बैंक आदि का 3 साल का लॉक इन पीरियड समाप्त हो रहा है।
यस बैंक के शेयर दिसंबर 2022 में 24.75 रुपये के लेवल पर पहुंच गए थे, लेकिन उसके बाद कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। इस साल अब तक स्टॉक मार्केट में यस बैंक के शेयरों का भाव करीब 19 प्रतिशत तक लुढ़क चुका है। गुरुवार को यस बैंक के शेयरों का भाव 3.55 प्रतशित की गिरावट के साथ 17.65 रुपये पर बंद हुए थे।
यस बैंक में एसबीआई, आईसीआईसीआई , एक्सिस बैंक जैसे समूहों ने जब पैसा लगाया था तब कंपनी के शेयरों का भाव 10 रुपये के आस-पास ही था। इनका लॉकइन पीरियड समाप्त हो रहा है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि ये निवेशक मुनाफा कमाने के बाद यस बैंक का साथ छोड़ सकते हैं।
अगर यस बैंक के शेयर प्राइस हिस्ट्री की बात करें तो यह पांच दिनों में 7 प्रतिशत से अधिक चढ़ चुका है। जबकि, पिछले छह महीने में 6 फीसद का रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में इसने 36 फीसद से अधि का रिटर्न दिया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 24.75 रुपये और लो 12.10 रुपये है।
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)