भीम आर्मी के निशाने पर दोनों पीठाधीश्वर

 

मप्र के दो बड़े पीठाधीश्वर इस समय भीम आर्मी के निशाने पर बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री और कुबेरेश्वर धाम के पंडित प्रदीप मिश्रा के खिलाफ भीम आर्मी ने मोर्चा खोल दिया है। उप्र के चर्चित दलित नेता चन्द्रशेखर आजाद की भीम आर्मी ने अगले विधानसभा चुनाव में मप्र में पैर जमाने के लिये पिछड़ा वर्ग महासभा और जयस से हाथ मिलाया है। दलित वोटों को लुभाने भीम आर्मी देवास जिले के नेमावर में बड़ा प्रदर्शन कर चुकी है। पिछले दिनों भोपाल में भी भीम आर्मी विशाल प्रदर्शन कर अपनी ताकत का अहसास करा चुकी है। भीम आर्मी ने अब इन दोनों बाबाओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बागेश्वर धाम में पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम ने दलित परिवार की बेटी की शादी में गाली गलौज और फायर करके बारात लौटा दी थी। इसकी एफआईआर तो हो गई है, लेकिन शालिग्राम गिरफ्तार नहीं हुआ है। भीम आर्मी ने इसे मुद्दा बना लिया है। भीम आर्मी ने बड़ी संख्या में बागेश्वर धाम पहुंचकर प्रदर्शन किया है। महाराज के खिलाफ नारेबाजी की। भीम आर्मी की दूसरी टीम ने सीहोर के कुबेरेश्वर धाम पर हमला बोल दिया है। पंडित प्रदीप मिश्रा के खिलाफ राजद्रोह की एफआईआर कराने भीम आर्मी की टीम ने प्रदर्शन शुरु कर दिये हैं। पंडित मिश्रा पर आरोप है कि उन्होंने संविधान बदलने की बात कहकर राजद्रोह किया है।

Shares