अब घर बैठे ई-केवायसी के जरिए समग्र आइडी से लिंक कर सकेंगे आधार नंबर

 

*अब घर बैठे ई-केवायसी के जरिए समग्र आइडी से लिंक कर सकेंगे आधार नंबर*

भोपाल। समग्र आइडी में अब आधार लिंक करने के लिए ई-केवायसी का उपयोग कर घर बैठे ही आनलाइन प्रक्रिया की जा सकती है। प्रदेश शासन ने समग्र आइडी से मिलने वाली प्रत्येक सुविधा के लिए अब आधार कार्ड को लिंक करना अनिवार्य कर दिया है। इसके चलते अब अपने मोबाइल या कंप्यूटर का उपयोग कर समग्र पोर्टल पर घर बैठे ही आधार कार्ड को समग्र आइडी से लिंक किया जा सकता है।
निगम के सहायक नोडल जनकल्याण अधिकारी नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि अपनी समग्र आइडी के साथ आधार कार्ड को लिंक करने समग्र पोर्टल पर जाना होगा। पोर्टल खुलने पर होम पेज पर लिखे च्समग्र प्रोफाइल अपडेट करेंज् विकल्प पर जाना होगा। उसके बाद आधार ई-केवायसी के विकल्प पर क्लिक करना होगा। वहां समग्र सदस्य आइडी के साथ आधार कार्ड को जोड़ने या लिंक करने के लिए अपना नौ अंकों का समग्र आइडी, आधार कार्ड संख्या एवं आधार कार्ड के साथ लिंक मोबाइल नंबर भरना होगा। उसके बाद च्सदस्य की जानकारी देखेंज् और दर्ज मोबाइल नंबर पर च्वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) प्राप्त करने के लिए अनुरोध करेंज् विकल्प पर क्लिक करना होगा। जैसे ही नौ अंकों का सदस्य समग्र आइडी और आधार कार्ड पर पंजीकृत मोबाइल नंबर व कैप्चा कोड को भरकर सबमिट करेंगे, वैसे ही मोबाइल नंबर एक ओटीपी आएगा। इसे भरकर सत्यापन करना होगा। इसके बाद च्प्रमाणित करेंज् और च्आधार ई-केवायसी प्रारंभ करेंज् विकल्प पर क्लिक करें। नए पेज पर अपना आधार नंबर को भरना होगा। इसके बाद आधार ई-केवायसी करने का विकल्प चुनना होगा। इसके बाद ओटीपी फ्राम आधार के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा। इसके बाद ई-केवायसी पर क्लिक करें। इससे एक नया पेज खुलेगा। इस पर उपयोगकर्ता की डिटेल होगी। इस पर उपयोगकर्ता को अपना नाम हिंदी में भरना होगा। उसके बाद ओटीपी को सत्यापित करना होगा।

Shares