मौजूदा समय में मोबाइल सभी की जरूरत बन गया है. ज्यादातर काम फोन के जरिए ही किए जाते हैं. फिर चाहे वो ऑनलाइन या ऑफलाइन शॉपिंग में पेमेंट करना हो या कोई भी ट्रांजेक्शन करनी हो.
ऐसे में यूपीआई Unified Payment Interface सभी के बेहद जरूरी हिस्सा बन चुका है. ऐसे में अगर आपका फोन खो जाए या चोरी हो जाए तो आप क्या करेंगे कभी सोचा है. चोर के हाथ अगर आपका यूपीआई लग गया तो आपका पूरा बैंक मिनटों में साफ हो जाएगा. मोबाइल खो जाने पर आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में अपने बैंक अकाउंट से यूपीआई को डिएक्टिवेट करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.
यूपीआई अब इंटरनेशनल (UPI International) हो गया है. इंडिया के यूपीआई और Singapore के Penau के लिंक के बाद अब यूजर्स मोबाइल नंबर से इंडिया से सिंगापुर में पैसों की ट्रांजेक्शन कर सकते हैं.
बैंक अकाउंट से UPI पेमेंट करें डिएक्टिवेट
- अगर आप अपने बैंक अकाउंट पर UPI Deactivate करना चाहते हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि आप अपना यूपीआई पिन किसी के साथ भी शेयर न करें.
- यूपीआई पेमेंट को डीएक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर से कॉन्टेक्ट करें और अपनी सिम को ब्लॉक करवा दें.ऐसे में मोबाइल बैंकिंग से रिलेटिड कोई भी मैसेज या ओटीपी चोर या किसी दूसरे व्यक्ति को नहीं मिल पाएगा.
- इसके बाद बैंक अकाउंट से यूपीआई को ब्लॉक करने के लिए अपने यूपीआई ऐप्स जैसे Paytm, Google Pay, PhonePe, Amazon Pay आदि ऐप्स के कस्टमर केयर को कॉल करें और उन्हें इन्स्टेंट यूपीआई सर्विस बंद करने की रिक्वेस्ट करें.
- ये करने के बाद उसी वक्त अपने मोबाइल चोरी होने की एफआईआर दर्ज करवाएं. ऐसे में आपके मोबाइल से होने वाले गलत काम को होने से रोका जा सकेगा.
- इसके साथ ही बैंक के कस्टमर केयर पर कॉल करके Net Banking और Mobile Banking सर्विस को भी तुरंत बंद करवा दें.