महाकालेश्वर: पहले रमाई भस्म फिर भक्तों को दिया आशीष,

 

 

 

 

विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर मे वैसे तो महाशिवरात्रि पर्व की धूम पिछले 9 दिनों से मची हुई थी. लेकिन आज भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह की मंगल बेला में बाबा महाकाल अपने भक्तों को आशीष देने के लिए 2 घंटे पहले जागे. 2:30 बजे मंदिर के पट खोले गए. जिसके बाद भस्म आरती की शुरूआत हुई. इस वर्ष पहली बार श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति द्वारा ऐसी व्यवस्था की गई थी, जिससे प्रात: 4 बजे से चलित भस्म आरती के दौरान भक्तों ने बाबा महाकाल के दिव्य दर्शनों का लाभ लिया.

महाकाल मंदिर के पुजारी पंडित आशीष गुरु ने बताया कि मंदिर के पट खुलते ही सबसे पहले विभिन्न प्रकार के फलों के रस से बाबा महाकाल का स्नान करवाया गया. जिसके पश्चात षोडशोपचार पूजन के पश्चात बाबा महाकाल को भस्म रमाई गई. 2:30 बजे से शुरू हुआ पूजन अर्चन का क्रम प्रात: 4:30 बजे तक जारी रहा, जिसके बाद से आम श्रद्धालुओं के दर्शन की शुरूआत हुई. महाकाल मंदिर के पुजारी पंडित आशीष गुरु ने बताया कि महाशिवरात्रि पर सतत 44 घंटे मंदिर के पट खुले रहेंगे. और आज बाबा महाकाल की चार पहर की पूजा अर्चना की जाएगी.

पट खुलते ही गूंज उठा जय श्री महाकाल
महाशिवरात्रि के दिन बाबा महाकाल के दर्शन करने का विशेष महत्व माना गया है. इसीलिए शुक्रवार देर रात्रि से ही लाखों श्रद्धालु कतार में लगकर भगवान के दर्शनों की प्रतीक्षा कर रहे थे. आज जैसे ही बाबा महाकाल के पट खुले वैसे ही चारों और जय श्री महाकाल की गूंज गुंजायमान हो गई.
आज दिनभर चलेगा पूजन का क्रम
– आज दोपहर 12 बजे तहसील की ओर से शासकीय पूजा होगी. – दोपहर 3 बजे से शनि प्रदोष की विशेष पूजा व रुद्र पाठ होगा. – शाम 6 बजे से सिंधिया व होलकर स्टेट की ओर से पूजा की जाएगी. – शाम 7:30 बजे से नित्य संध्या आरती होगी. – रात 11 बजे से महानिशाकाल में महाकाल की महापूजा शुरू होगी, जो रातभर चलेगी. – 19-02-2023 रविवार तड़के चार बजे भगवान के शीश सेहरा सजाया जाएगा. – सुबह 6 बजे सेहरा आरती होगी. – दोपहर 12 बजे दिन में एक बार होने वाली भस्म आरती होगी. – दोपहर 2 बजे भोग आरती के बाद शिवरात्रि महापर्व संपन्न होगा. – सतत 44 घंटे दर्शन के बाद रविवार रात 11 बजे मंदिर के पट बंद होंगे.

1 लाख दीपकों से रोशन होगा महाकाल का कोटितीर्थ
महाशिवरात्रि दीपोत्सव शिव ज्योति अपर्णम 2023 के तहत महाकालेश्वर मंदिर के कोटि तीर्थ पर 1 लाख दीपक जलाए जाएंगे. इस दौरान कोटि तीर्थ की सजावट के साथ ही यहां दीप प्रज्जवलन किया जाएगा. श्री महाकालेश्वर मंदिर के प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि आज महाशिवरात्रि पर्व पर मंदिर और महाकाल लोक में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ रहेगी. इसलिए मंदिर में सिर्फ कोटि तीर्थ में ही प्रज्जवलन किया जाएगा.

 

 

Shares