प्रवासी भारतीय सम्मेलन में अरबों रुपए खर्च करने के बाद भी कलाकारों के साथ अपमानजनक व्यवहार

 

*कलाकारों को उनकी प्रस्तुति का पैसा तत्काल दिया जाएं – शुक्ला*

इंदौर । कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने कहा है कि केंद्र सरकार राज्य सरकार और इंदौर नगर निगम के द्वारा प्रवासी भारतीय सम्मेलन के आयोजन पर अरबों रुपए खर्च किए गए । इसके बाद भी इस आयोजन के दौरान अपनी कला प्रस्तुत करने वाले कलाकारों को उनके अधिकार का पैसा नहीं दिया जा रहा है । यह कलाकारों का अपमान है । इन कलाकारों को उनके मानदेय का पैसा तत्काल दिया जाना चाहिए ।

शुक्ला ने कहा कि प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर आयोजित किए गए 3 दिन के इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री भी आए थे । इस आयोजन के अतिथि प्रवासी भारतीय शहर के भ्रमण पर गए थे । इस दौरान शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर कलाकारों के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । सारे शहर को सजाने के कार्य पर अरबों रुपए की राशि खर्च की गई थी । इस आयोजन के दौरान चौराहे – चौराहे पर हुए सांस्कृतिक आयोजन में इंदौर के कलाकारों के द्वारा भी अपनी प्रस्तुति दी गई थी ।
शुक्ला ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि इंदौर के इन कलाकारों को अब तक उनके अधिकार का पैसा नहीं दिया जा रहा है । कलाकारों के द्वारा जब अपने पैसे की मांग के लिए फोन लगाया जाता है तो आयोजक फोन भी नहीं उठा रहे हैं । इंदौर नगर निगम के द्वारा इन कलाकारों के साथ किया जा रहा यह व्यवहार अपमान जनक है ।

शुक्ला ने मांग की है कि इन कलाकारों को उनके अधिकार का पैसा तत्काल दिया जाएं । कलाकारों के पैसे को देने में लेतलाली करने वालों पर कार्रवाई की जाएं । इन कलाकारों के साथ यह व्यवहार निगम की कार्यशैली का प्रतीक है ।

Shares