*तुर्किए-सीरिया के बाद अब भूकंप से हिला दुनिया के सबसे बड़े देश का टापू, जापान के उत्तर में लगे जोर के झटके*
पश्चिमी एशियाई देश तुर्किए और सीरिया में मची तबाही के बाद उत्तर-पूर्वी एशिया का इलाका भी भूकंप से थर्रा गया. रूस के पूर्व में प्रशांत महासागर स्थित कुरील आइसलैंड पर भूकंप आया. यहां भूकंप की तीव्रता 5.3 बताई गई है. पश्चिमोत्तर एशिया में आया भूकंप यू.एस. जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, कुरील आइसलैंड पर मंगलवार को स्थानीय समय के अनुसार 6 बजकर 45 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. भारतीय समयानुसार, यह घटना दोपहर 12:15 बजे की है. रशियन न्यूज रिपोर्ट्स में बताया गया कि रूसी इलाके में युज़्नो-सखालिंस्क से 1007 किलोमीटर की दूरी पर भूकंप आया. हालांकि अभी किसी तरह जान-माल के नुकसान की खबर नहीं आई. ❗️ रूसी राष्ट्रपति ने कहा- भेजेंगे बचाव दल उधर, तुर्किए में हुई तबाही के बाद रूसी सरकार ने कहा है कि वो तुर्किए की मदद के लिए राहत सामग्री भेज रही है. क्रेमलिन के बयान में कहा गया, ”तुर्किए और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप में हजारों लोगों के घायल होने के बाद रूसी बचावकर्मी सीरिया और तुर्किए के लिए उड़ान भरेंगे. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सीरियाई नेता बशर अल-असद और तुर्किए के तैयप एर्दोगन के साथ फोन पर बात भी की. पुतिन ने 7.8 तीव्रता के भूकंप से हुई मौत और विनाश पर अपनी संवेदना व्यक्त की और कहा कि वे तुर्किए और सीरिया दोनों में रूसी बचाव दल भेजने वाले हैं.