आरोपियों के द्वारा थाना एम.आई.जी. क्षेत्र के छोटी खजरानी नया बसेरा में हत्या की घटना को दिया था अंजाम।
आरोपी के विरुद्ध शहर के विभिन्न थानों में 11 गंभीर अपराध पहले से हैं पंजीबद्ध ।
शातिर आरोपी अजमेर, कोटा, नागपुर, भोपाल सहित कई शहरों में स्थान बदलते हुए छुपकर काट रहा था फरारी।
इंदौर- श पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इंदौर कमिश्नरेट में विभिन्न प्रकरणों में फरार एवं गंभीर प्रकरण में प्राथमिकता से फरार आरोपियों की पतारसी हेतु प्रभावी कार्यवाही के लिए इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश हिंगणकर द्वारा पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) गुरू प्रसाद पाराशर को शहर विभिन्न घटनाओं एवं गंभीर अपराधों में पतारसी कर वारदातों पर अंकुश लगाने एवं ऐसे आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके तारतम्य में आरोपियों पर कार्यवाही हेतु अपराध शाखा की टीम एवं थाना एमआईजी पुलिस को निर्देशित किया गया था।
इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान *क्राईम ब्रांच की टीम को थाना एमआईजी के अपराध धारा 302, 323, 294, भादवि के अपराध में उदघोषित आरोपी के संबंध में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई। जिस पर क्राईम ब्रांच व थाना एमआईजी पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही कर मुखबिर की सूचना पर आरोपी (1). आदिल अली उर्फ छोटा आदिल पिता सलीम निवासी– छोटी खजरानी,इंदौर को पकडा।
आरोपी छोटा आदिल के द्वारा अपने साथी आरोपियों के साथ मिलकर दिनांक 16/12/2022 को थाना एमआईजी क्षेत्र की छोटी खजरानी नया बसेरा में फरियादी के बेटे तुषार संगर की धारदार हथियार से हत्या की गई थी । जिस पर मृतक के परिजनों के द्वारा थाना एमआईजी पर आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कराया गया था।
आदतन आरोपी छोटा आदिल से पूछताछ व अपराधिक रिकॉर्ड चेक करते आरोपी के विरुद्ध थाना एमआईजी, विजयनगर, परदेशीपुरा आदि में हत्या, डकैती की योजना,आर्म्स एक्ट, घर में घुसकर मारपीट, लड़ाई–झगड़े, जान से मारने की धमकी, आबकारी अधि. जैसे 11 गंभीर अपराध पहले से पंजीबद्ध है।
उक्त प्रकरण में शातिर आदतन फरार आरोपी आदिल की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु 10 हजार रुपए इनाम की उद्घोषणा भी की गई थी, जिसे पुलिस के द्वारा पकड़ा गया। आरोपी के विरुद्ध थाना एमआईजी पुलिस द्वारा विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।