राजधानी के जंबूरी मैदान पर करणी सेना परिवार का शक्ति प्रदर्शन शुरू हुआ। मैदान पर आयोजित शक्ति प्रदर्शन कार्यक्रम में सुबह 11 बजे तक करणी सेना परिवार हजारों सदस्यों की भीड़ जुट गई। शक्ति प्रदर्शन कार्यक्रम में मप्र के अलावा हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के कई कार्यकर्ता शामिल हाेने पहुंचे हैं। दोपहर 12.30 बजे मुख्य कार्यक्रम शुरू होगा। इससे पहले ही पुलिस ने जंबूरी मैदान की ओर जाने वाले रास्तों का ट्रेफिक डायवर्ट कर दिया। ताकि इस इलाके की कॉलोनियों के रहवासियों को आवागमन में परेशानी न हो। करणी सेना परिवार सदस्यों के मुताबिक शक्ति प्रदर्शन कार्यक्रम में राजपूत समाज के युवा भी बड़ी संख्या में शामिल होंगे।
भोपाल में हो रहे शक्ति प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राजस्थान, महाराष्ट्र, हरियाणा सहित दूसरे राज्यों के कार्यकर्ताओं के पहुंचने का सिलसिला देर रात शुरू हो गया था। जो अब तक जारी है।
महाआंदोलन में मंत्रियों की एंट्री से गर्माई सियासत
करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर पिछले छह- सात महीनों से भोपाल के जंबूरी मैदान पर 21 सूत्रीय मांगों को लेकर कैम्पेनिंग कर रहे थे। प्रदेश के लगभग सभी जिलों में जाकर राजपूत समाज को 8 जनवरी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर रहे थे। हफ्ते भर पहले राजपूत समाज के कुछ संगठनों ने सीएम हाउस में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की और राजपूत समाज की मांगों का ज्ञापन दिया।
इसके बाद 5 जनवरी को सीएम हाउस में क्षत्रिय समागम का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रानी पद्मावती का स्मारक बनाने का ऐलान करते हुए महाराणा प्रताप जयंती पर छुट्टी करने सहित करीब डेढ़ दर्जन घोषणाएं कीं। सीएम हाउस में हुए कार्यक्रम को जीवन सिंह शेरपुर ने बीजेपी नेताओं का प्रोग्राम बताते हुए 8 जनवरी का कार्यक्रम और ज्यादा भीड़ के साथ करने का ऐलान कर दिया।