समिति के अध्यक्ष एवं उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने हाल ही में आदेश जारी कर 20 दिसंबर से महाकाल मंदिर परिसर में मोबाईल प्रतिबंधित किया थाजिसका आज सुबह से असर देखा गया, समिति द्वारा मंदिर के आसपास तीन स्थानों पर करीब 10000 मोबाइल लॉकर की सुविधा उपलब्ध कराई गई है,,,
मंदिर परिसर में मोबाइल को लेकर पाबंदी श्रद्धालुओं के अलावा मंदिर कर्मचारी,सिक्योरिटी गार्ड,पंडे पुजारी,मीडिया कर्मी आदि वर्ग पर भी लागू होती है,,,
वही मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि नई व्यवस्था से एक यह भी लाभ हुआ है कि श्रद्धालुओ को दर्शन शीघ्रता से हो रहे हैं,क्योंकि मोबाइल साथ में होने से मंदिर परिसर एवं कार्तिक तथा गणेश मंडपम जगह-जगह रुककर श्रद्धालु सेल्फी आदि लेते रहते थे,जिससे लाईन बाधित होती थी,,हालांकि नंदीहाल मैं आवश्यक सेवा में लगे व्यक्तियों को मोबाइल का उपयोग फोन लगाने तथा रिसीव तक ही सीमित रहेगा एवं वीडियो फोटो प्रतिबंधित रहेगा,,,