रेत के अवैध उत्खनन ,परिवहन पर करीब 2 करोड़ के नोटिस की खबर! आखिर मीडिया से दूर क्यो ओर कैसे? दहसत कितनी?

– नर्मदापुरम में रेत माफिया इन दिनों बड़े स्तर पर अपने रसूख के दम पर पुलिस प्रशासन पर हावी हैं। स्थिति इतनी गंभीर है कि माफिया अधिकारियों की सर्चिंग करवा रहे हैं? इन सबके बीच कलेक्टर नीरज कुमार सिंह रेत के अवैध खनन ,परिवहन को लेकर काफी गंभीर हैं। उन्होंने सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए हुए हैं। पिछले दिनों ही प्रभारी मंत्री द्वारा पूर्व खनिज अधिकारी शशांक शुक्ला को सरकार को हो रहे राजस्व हानि सहित शिकायत को लेकर हटा दिया गया था ,जो काफी समय से यहां पदस्थ रहे हैं। दो बार यहां पर स्थापित हो चुके हैं। उसके बाद मंडला से स्थानांतरित होकर जिला खनिज अधिकारी देवेश मरकाम आए । नवागत खनिज अधिकारी के आते ही कलेक्टर के निर्देश में राजस्व, पुलिस के सहयोग से वे कार्यवाही कर रहे हैं । नर्मदा पुल घाट पर पिछले काफी समय से रेत का अवैध खनन , परिवहन हो रहा है। इस क्षेत्र में कथित रेत माफिया सक्रिय है । पूर्व में यहां पर रेत माफियाओं ने हमले भी कर चुके हैं । इन माफियाओं के रसूख के चलते आरकेटीसी जैसी रेत कंपनी भी यहां पर सफल नहीं हो सकी। निरंतर नर्मदा पुल घाट से हो रहे अवैध उत्खनन की शिकायतों पर पिछले दिनों नवागत जिला खनिज अधिकारी के नेतृत्व में की गई कार्यवाही में एक ट्रैक्टर भी पकडाया था, जो किसी सरपंच का बताया गया। जिस के संबंध में थाने में मामला भी दर्ज कराया गया। जिसके उपरांत वहां पर हुए अवैध खनन को लेकर प्रशासन द्वारा खनिज, राजस्व के सहयोग से की गई कार्यवाही के बाद रेत के अवैध कारोबार में लिप्त पाए जाने पर डोंगरवाड़ा सरपंच माखन कीर को एक करोड़ अस्सी लाख से अधिक रुपए से ज्यादा का जुर्माना संबंधी नोटिस जारी किया गया है । जिसके बाद से बवाल मचा हुआ है । एडीएम श्री मनोज ठाकुर ने बताया कि जुर्माने का नोटिस संबंधित को जारी किया गया है । दूसरी बात यह भी चर्चा में आ रही है कि नर्मदा पुल घाट की इतनी बड़ी खबर मीडिया की नजर से कैसे चूक गई जो खासा चर्चा का विषय बना हुआ है???

 

✍️पत्रकार सीमा कैथवास*

Shares