मुख्यमंत्री के क्षेत्र में प्रतिदिन लाखों का जुआ सट्टे का कारोबार पुनः शुरू

 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र के रेहटी नगर मैं जुआ और सट्टे का कारोबार पुनः जोर शोर के साथ शुरु हो गया है। दबंग पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी एसडीओपी बुधनी शशांक गुर्जर द्वारा 1 माह पूर्व पिछले लंबे समय से प्रतिदिन लाखों के सट्टे के कारोबार को ध्वस्त करते हुए अपनी पुलिस टीम के साथ स्वयं मौके पर जाकर दो खाई वालों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की थी, लेकिन एक बड़ा खाईवाल रेहटी नगर के वार्ड क्रमांक 12 , मैं निवास करता है जिसका लगभग 50लाख रुपया रोज का आईपीएल , एवं सट्टे का पूरा सीहोर जिला सहित राजस्थान कोटा शहर से सट्टे का कारोबार, उतारा आता है, इसका एक भाई बैरागढ़ में बैठकर करोड़ों का सट्टा बेरोकटोक पिछले लंबे समय से कर रहा है, वही दूसरा सट्टे का बड़ा केंद्र राधा कृष्ण मंदिर, रेहटी एवं समीप ही बसे ग्राम गोंडी गुराडिया बना हुआ है इन तीनों जगह पर सट्टे का करोड़ों का व्यवसाय करने वालों को दबंग, सिंघम के नाम से मशहूर एसडीओपी बुधनी शशांक गुर्जर की टीम द्वारा छापे की सूचना मिलने पर यह तीनों बड़े खाईवाल फरार हो गए थे, इन तीनों खाई वालों पर सट्टे सहित विभिन्न धाराओं के तहत रेहटी थाने में प्रकरण दर्ज है ,पुलिस द्वारा यदि इन पर सख्त कार्यवाही करते हुए 110 जिला बदर, 151, रासुका सहित प्रतिबंधात्मक कार्यवाही हो जावे तो मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में पिछले लंबे समय से चल रहे सट्टे का कारोबार पूरी तरह बंद हो जावे, सट्टे का कारोबार रेहटी नगर के बस स्टैंड, आवास कॉलोनी, चोपड़ा कॉलोनी, वार्ड नंबर, 11, 12 ,मालीवाया, जहाजपुरा , नकटी तलाई, सहित ग्राम बाया, और चकल्दी में सट्टे के एजेंटों का जाल फैला रखा है, क्षेत्र का युवा वर्ग 1 के 9, के चक्कर में कर्ज के बोझ मैं,दबकर अपने परिवार को बर्बाद करने में लगा हुआ है, क्षेत्र के कई युवाओं के इसमें बर्बाद होकर आत्महत्या करने को मजबूर हुए हैं, वही सट्टे के इन कारोबारियों को बचाने के लिए रेहटी नगर का भाजपा का एक नेता, मुख्यमंत्री शिवराज जी का नाम लेकर पुलिस को दबाने का प्रयास करते हुए हमेशा देखा गया है, बही इन सट्टे के कारोबारियों के साथ रेहटी थाने में पदस्थ, पुलिसकर्मियों को ढाबों पर शराब और मुर्गे की पार्टियां उड़ाते अक्सर देखा गया है जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि पुलिस और सट्टा कारोबारियों का चोली दामन का साथ है, पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी, के निर्देशन में एसडीओपी बुधनी शशांक गुर्जर द्वारा पूर्व में खाई वालों के विरुद्ध की गई कार्यवाही के कारण सट्टे के कारोबार पर अंकुश लग गया था लेकिन पुलिस द्वारा सलकनपुर मंदिर में हुई चोरी, के कारण पूरे अधिकारी और पुलिस बल के लगे होने के कारण सट्टे का कारोबार क्षेत्र में जोर-शोर के साथ शुरू हो गया है, शीघ्र ही क्षेत्र लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मिलकर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर करोड़ों रुपए प्रतिदिन का सट्टे का कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु भोपाल जाकर भेंट करेगा, तथा रेहटी, गोंडी गुराडिया, बैरागढ़ से संचालित सट्टा के कारोबार को पूर्ण रूप से बंद करने की मांग करेंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र के रेहटी नगर मैं जुआ और सट्टे का कारोबार पुनः जोर शोर के साथ शुरु हो गया है। दबंग पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी एसडीओपी बुधनी शशांक गुर्जर द्वारा 1 माह पूर्व पिछले लंबे समय से प्रतिदिन लाखों के सट्टे के कारोबार को ध्वस्त करते हुए अपनी पुलिस टीम के साथ स्वयं मौके पर जाकर दो खाई वालों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की थी, लेकिन एक बड़ा खाईवाल रेहटी नगर के वार्ड क्रमांक 12 , मैं निवास करता है जिसका लगभग 50लाख रुपया रोज का आईपीएल , एवं सट्टे का पूरा सीहोर जिला सहित राजस्थान कोटा शहर से सट्टे का कारोबार, उतारा आता है, इसका एक भाई बैरागढ़ में बैठकर करोड़ों का सट्टा बेरोकटोक पिछले लंबे समय से कर रहा है, वही दूसरा सट्टे का बड़ा केंद्र राधा कृष्ण मंदिर, रेहटी एवं समीप ही बसे ग्राम गोंडी गुराडिया बना हुआ है इन तीनों जगह पर सट्टे का करोड़ों का व्यवसाय करने वालों को दबंग, सिंघम के नाम से मशहूर एसडीओपी बुधनी शशांक गुर्जर की टीम द्वारा छापे की सूचना मिलने पर यह तीनों बड़े खाईवाल फरार हो गए थे, इन तीनों खाई वालों पर सट्टे सहित विभिन्न धाराओं के तहत रेहटी थाने में प्रकरण दर्ज है ,पुलिस द्वारा यदि इन पर सख्त कार्यवाही करते हुए 110 जिला बदर, 151, रासुका सहित प्रतिबंधात्मक कार्यवाही हो जावे तो मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में पिछले लंबे समय से चल रहे सट्टे का कारोबार पूरी तरह बंद हो जावे, सट्टे का कारोबार रेहटी नगर के बस स्टैंड, आवास कॉलोनी, चोपड़ा कॉलोनी, वार्ड नंबर, 11, 12 ,मालीवाया, जहाजपुरा , नकटी तलाई, सहित ग्राम बाया, और चकल्दी में सट्टे के एजेंटों का जाल फैला रखा है, क्षेत्र का युवा वर्ग 1 के 9, के चक्कर में कर्ज के बोझ मैं,दबकर अपने परिवार को बर्बाद करने में लगा हुआ है, क्षेत्र के कई युवाओं के इसमें बर्बाद होकर आत्महत्या करने को मजबूर हुए हैं, वही सट्टे के इन कारोबारियों को बचाने के लिए रेहटी नगर का भाजपा का एक नेता, मुख्यमंत्री शिवराज जी का नाम लेकर पुलिस को दबाने का प्रयास करते हुए हमेशा देखा गया है, बही इन सट्टे के कारोबारियों के साथ रेहटी थाने में पदस्थ, पुलिसकर्मियों को ढाबों पर शराब और मुर्गे की पार्टियां उड़ाते अक्सर देखा गया है जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि पुलिस और सट्टा कारोबारियों का चोली दामन का साथ है, पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी, के निर्देशन में एसडीओपी बुधनी शशांक गुर्जर द्वारा पूर्व में खाई वालों के विरुद्ध की गई कार्यवाही के कारण सट्टे के कारोबार पर अंकुश लग गया था लेकिन पुलिस द्वारा सलकनपुर मंदिर में हुई चोरी, के कारण पूरे अधिकारी और पुलिस बल के लगे होने के कारण सट्टे का कारोबार क्षेत्र में जोर-शोर के साथ शुरू हो गया है, शीघ्र ही क्षेत्र लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मिलकर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर करोड़ों रुपए प्रतिदिन का सट्टे का कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु भोपाल जाकर भेंट करेगा, तथा रेहटी, गोंडी गुराडिया, बैरागढ़ से संचालित सट्टा के कारोबार को पूर्ण रूप से बंद करने की मांग करेंगे।

Shares