राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को बम से उड़ाने की धमकी को पुलिस प्रशासन और सरकार गम्भीरता से ले – राजेश चोकसे
इंदौर , मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं वरिष्ठ नेता श्री राजेश चोकसे ने कहा कि , राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को बम से उड़ाने की धमकी को प्रदेश सरकार , पुलिस विभाग और प्रशासन को पूरी गम्भीरता से लेकर उसकी उच्च स्तरीय जांच करवाना चाइये।
श्री चोकसे ने कहा कि , 23 नवंबर से भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश में प्रवेश कर रही है ऐसे में यात्रा के सम्बंध मिली बम की धमकी को पूरी तरह से गम्भीरता से लिया जाना चाइए क्योकि राहुल जी की यात्रा को पूरे देश मे जो सफलता मिल रही है और लाखों लोग इस यात्रा से जुड़ रहे हैं इससे कई राजनीतिक दल संघठन ओर अन्य विघ्न सन्तोषी ताकते विचलित हो रही है ,जो कि चिंता का विषय है , इस मामले को गुप्तचर एवं सुरक्षा एजेंसियों को भी संज्ञान लेना चाइए ।
श्री चोकसे ने प्रदेश के मुख्यमंत्री ग्रह मंत्री और इंदौर शहर के पुलिस कमिश्नर से मांग की है कि , इस मामले को गम्भीरता पूर्वक लेकर , आवश्यक कड़ी कार्यवाही करे एवं भारत जोड़ो यात्रा की सुरक्षा के सभी आवश्यक उपाय करें जिससे यह यात्रा मध्यप्रदेश में सुरक्षा के साथ निर्विघ्न ओर सुचारू रूप से निकल सके।