भाजपा कब तोड़ेगी कांग्रेस विधायक

 

मप्र को भाजपा का अभेद्य गढ़ माना जाता है। यह भाजपा की राजनीति की प्रयोगशाला भी है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर मप्र भाजपा ने अभी से रणनीति बनाना शुरु कर दिया है। मुखबिर का कहना है कि राहुल गांधी की यात्रा जैसे ही मप्र की सीमा में प्रवेश करेगी, कांग्रेस के विधायक टूट टूटकर भाजपा में जाना शुरु हो जाएंगे। दरअसल मप्र कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने पार्टी के लगभग दो दर्जन विधायकों को अगले चुनाव में टिकट न देने के संकेत दे दिए हैं। कमलनाथ ने गोपनीय सर्वे के आधार पर इन विधायकों से साफ कह दिया है कि वे चुनाव जीतने की स्थिति में नहीं हैं। बताया जा रहा है कि इनमें से कई विधायक भाजपा के संपर्क में हैं। भाजपा ने भी इन विधायकों को राहुल गांधी की पदयात्रा के दौरान तोड़ने की रणनीति बनाई है।

Shares