इंदौर 26 अप्रैल, 2022,
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के सभी पात्र हितग्राहियों को e-KYC एवं आधार को बैंक अकाउण्ट से लिंक किया जाना अनिवार्य है।
तहसीलदार बजरंग बहादुर सिंह ने बताया है कि हितग्राहियों हेतु e-KYC की सुविधा पीएम किसान पोर्टल पर फार्मर कॉर्नर एवं पीएम किसान एप्प पर नि:शुल्क उपलब्ध कराई गई है, इस सुविधा के माध्यम से आधार लिंक मोबाइल पर ओटीपी के माध्यम से e-KYC की कार्यवाही पूर्ण की जा सकती है, CSC केन्द्रों के माध्यम से भी e-KYC की कार्यवाही हितग्राही द्वारा ओटीपी/बायोमेट्रिक से पूर्ण की जा सकती है।
CSC केन्द्र के माध्यम से e-KYC की दर, कर सहित 15 रूपये नियत की गई है, e-KYC एवं आधार लिंक नहीं होने की स्थिति में आगामी होने वाली किश्त का भुगतान नहीं हो पाएगा। e-KYC एवं आधार को बैंक अकाउण्ट से लिंक किये जाने की अंतिम तिथि 31 मई 2022 नियत की गई है।