सीहोर:आर्थिक अनियमितता के कारण दो समिति प्रबंधक निलंबित

आर्थिक अनियमितता के कारण दो समिति प्रबंधक निलंबित

एक करोड़ रूपये से अधिक अर्थिक अनियमितता के लिए थूना पचमा समिति प्रबंधक
तथा फर्जी तरीके से ऋण वितरण करने पर उलझावन समिति प्रबंधक निलंबित

सीहोर,24 फरवरी,2022,
आर्थिक अनियमितता के कारण थूना पचामा के समिति प्रबंधक लक्ष्मीनारायण चंद्रवंशी को बैंक कर्मचारी सेवा नियम के तहत जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया हे। निलंबन अवधि में चन्द्रवंशी का मुख्यालय प्रधान कार्यालय सीहोर नियत किया गया है। निलंबन अवधि में निर्वाह भत्ते के अतिरिक्त अन्य वेतन भत्ते की पात्रता नही होगी। उल्लेखिनिय है कि चन्द्रवंशी के कार्यकाल की वर्ष-2020-21 तथा 2021-22 की प्राथमिक जांच कराये जाने पर जांच दल के प्रतिवेदन अनुसार चन्द्रवंशी द्वारा संस्था की कैश बुक में अत्याधिक खर्च दिखकर एक करोड़ 02 लाख 34 हजार 64 रूपये की अर्थिक अनियमिता की जाना पाया गया।
बैंक की बिलकिसगंज शाखा अन्तर्गत उलझावन संस्था समिति प्रबंधक श मोहन सिंह वर्मा को फर्जी तरीके से ऋण वितरण करने पर बैंक कर्मचारी सेवा नियमों के तहत जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। मोहन सिंह वर्मा द्वारा फर्जी तरीके से ऋण वितरण करना पाया गया। निलंबन अवधि में श्री वर्मा का मुख्यालय प्रधान कार्यालय सीहोर रहेगा तथा निलंबन अवधि में इन्हें निर्वाह भत्ते के अतिरिक्त अन्य वेतन भत्तों की पात्रता नही होगी।

Shares