मुंबई में खालिस्तानी आतंकी हमले की साजिश के चलते हाई अलर्ट,

आज सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द ?️

एक तरफ जहां कोरोना के बढ़ते मामलों ने मुंबई के लोगों के अंदर डर फैला रखा है। वहीं अब खालिस्तानी आतंकी हमले की आशंका को लेकर आज 31 दिसंबर को पुलिस की सारी छुट्टियां और साप्ताहिक छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। मुंबई में तैनात सभी पुलिसकर्मी आज शुक्रवार को ड्यूटी पर रहेंगे । वहीं मुंबई रेलवे के कमीशनर ऑफ पुलिस कैसर खालिद ने बताया कि मुंबई में अलर्ट के मद्देनजर मुंबई के प्रमुख स्टेशनों, दादर, बांद्रा चर्चगेट, सीएसएमटी, कुर्ला और अन्य स्टेशनों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। दरअसल, केंद्रीय जांच एजेंसियों को कुछ दिनों पहले जानकारी मिली थी कि मुंबई में खालिस्तान आतंकी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। इसके साथ-साथ एजेंसियों को एक संदिग्ध के बारे में भी पता चला था, जिसके बाद से मुंबई को अलर्ट पर रखा गया और सारे पुलिसकर्मी उस संदिग्ध की तलाश अपने-अपने स्तर पर करने लगे, बाद में पता चला कि वो संदिग्ध विदेश में पकड़ा गया है ▪️

Shares