नई दिल्ली। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने भारत में भी अपनी दस्तक दे दी. कर्नाटक के दो लोग इस वैरिएंट से पीड़ित पाए हैं. भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी है. मंत्रालय ने WHO के हवाले से बताया कि है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट कोरोना के डेल्टा वैरिएंट से 5 गुना ज्यादा खतरनाक है और इसके तेजी से फैलने की आशंका जताई जा रही है. यह 29 देशों में फैल चुका है. WHO ने इसे वैरिएंट ऑफ कंसर्न की कैटेगरी में रखा है.