सावधान ! कहीं आप डुप्लीकेट दवाइयां तो नहीं खा रहे हैं ?

यदि आप भी इनमे से कोई दवाईयाँ खा रहे है तो सावधान हो जाईये! चेक कर लीजिये कहीं ये दवाईया आमानक तो नही है l  क्योंकि आज इंदौर में क्राइम ब्रांच और औषधि प्रशासन ने दवा बाजार (दवाओं का थोक बाज़ार )स्थित मेडिकल एजेंसियों पर छापा मारा। यहां से डुप्लीकेट दवाइयां जब्त कीं। ये दवाइयां गर्भधारण सहित महिलाओं से संबंधित हैं, जो महंगी मिलती हैं। दुकानदार फर्जी कंपनियों के नाम से सस्ते में बेच रहे थे। मामले में मेडिकल एजेंसी के संचालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, जबकि बाकी दुकानों से लिए गए सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जानकारी के अनुसार मामले में एबोट कंपनी की अधिकृत एजेंसी ने औषधि प्रशासन के अधिकारियों को सूचना दी थी कि PECAF-AZ, MOXIME-AZLB, GEFIX-AZLB, FINOZAX-LB TABLETS के नाम से अमानक दवाइयां बेची जा रही हैं। इस पर एएसपी (क्राइम ब्रांच) गुरुप्रसाद पाराशर ने टीम को तैयार किया। मामले में जितेन्द्र सोनी निवासी क्लर्क कॉलोनी से Duphaston Tablets की पर्चियां हासिल की गईं। पूछताछ में उसने शहनवाज खान द्वारा Duphaston Tablets के1600 रुपये प्रति बॉक्स के रेट में देना बताया। तेम ने जब शहनवाज से पूछताछ की तो उसने दिल्ली के रामकुमार दुबे व आगरा के पवन मेडिकल से 1200 रु. प्रति बॉक्स में लेना बताया, जबकि हकीकत में Duphaston Tablets एबोट्स कंपनी की कीमत बाजार में 6100 रुपए प्रति बॉक्स है। इसके बाद औषधि प्रशासन ने दोनों से पूछताछ के आधार पर दवा बाजार में शिफा मेडिकल, अग्रवाल मेडिकल स्टोर, अनस मेडिकल, अन्नपूर्णा मेडिकल, न्यू अन्नपूर्णा मेडिकल, यश मेडिकल, आजाद मेडिकल, सादली मेडिकल, गुडलक मेडिकल, गजब मेडिकल, एवन मेडिकल, चिराग मेडिकल व सांवरिया मेडिकल स्टोर से Duphaston Tablets, PECAF-AZ , MOXIME-AZLB , GEFIX-AZLB , FINOZAX-LB TABLETS आदि के सैंपल लिए। इन दवाइयां को बनाने वाली फर्मों का पता एक जैसा होने के कारण व बॉक्स में अन्य पता होने से इंटरनेट से जानकारी ली, तो उक्त निर्माता फर्मों का नाम नहीं मिला। इस तरह, सांवरिया मेडिकल के संचालक राकेश पिता नंदलाल मुकाती द्वारा डुप्लीकेट दवाइयां बेचने के साथ लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था। इस पर उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया। अन्य फर्मों से लिए गए सैंपलों को जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

Shares