एमपीएमएलए कोर्ट ने भारतीय जनता पार्टी की सांसद रीता बहुगुणा जोशी समेत 9 लोगों पर 6 साल पहले धरना प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा मामले में आरोप तय कर दिया है. इन नामजद लोगों में राज बब्बर भी शामिल हैं. अब 20 अगस्त को मामले में अगली सुनवाई होगी.
प्रयागराज से बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के खिलाफ 17 अगस्त 2015 को कांग्रेस पार्टी के धरना प्रदर्शन में हुई तोड़फोड़ और हिंसा मामले में एफआईआर दर्ज हुई थी.
रीता बहुगुणा जोशी के साथ राज बब्बर, राजेश पति त्रिपाठी, ओंकार नाथ सिंह समेत 9 लोगों पर दाखिल चार्जशीट के बाद कोर्ट ने आरोप तय किया है.
स्पेशल जज ने सभी आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमला, बलवा, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने समेत अन्य धाराओं में आरोप तय किए हैं. अब 20 अगस्त को मामले में अगली सुनवाई होगी.
इसी साल 20 फरवरी को राज्य सरकार ने जनहित में केस वापस लेने की अर्जी दी थी, लेकिन अदालत ने केस वापसी से इनकार कर दिया था.