सीहोर:रेत के अवैध उत्खनन और परिवाहन को रोकने छापामार कार्रवाई, 2 डम्पर किए जप्त

संयुक्त दल ने रेत से भरी नाव, ट्रेक्टर ट्राली और डम्पर किए जप्त

सीहोर, 09 जुलाई 2021,
जिले में रेत के अवैध उत्खनन और परिहवन को रोकने के लिए खनिज, राजस्व और पुलिस के संयुक्त दल द्वारा छापामार कार्रवाई की जा रही है। संयुक्त दल द्वारा आज ग्राम बाबरी, आम्बा तथा नीलकंठ में छापामार कार्रवाई करते हुए डम्पर, ट्रेक्टर ट्राली तथा नाव जप्त की।
खनिज अघिकारी  राजेन्द्र परमार ने बताया कि संयुक्त दल की छापामार कार्रवाई में 02 डम्पर, 04 ट्रेक्टर ट्रॉली ट्रेक्टर सहित तथा 09 नाव जप्त की गई। जप्त सभी नावों सेे इंजन निकाल कर थाने में रखा गया है। इनके द्वारा खनिज का अवैध उत्खनन एवं परिवहन किया जा रहा था। कार्रवाई के दौरान सभी वाहन चालक एवं अन्य लोग एवं छोड़कर भाग गए।
इस छापामार कार्रवाई में बुधनी एसडीएम  शैलेन्द्र हिनोतिया, एसडीओपी पुलिस  पटेल तथा खनिज निरीक्षक  संतोष सूर्यवंशी, टीआई रेहटी  अरविन्द कुमरे, नसरूल्लागंज टीआई सुश्री कंचन कुमरे के अलावा पुलिस एवं राजस्व विभाग के अन्य कर्मचारी भी शमिल थे।  परमार ने बताया कि रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन को रोकने की छापामार कार्रवाई जारी रहेगी।

Shares