मोदी मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल- सिंधिया, सोनोवाल, राणे समेत 43 मंत्रियों ने ली शपथ

प्रधानमंत्री मोदी के दूसरे कार्यकाल का पहला फेरबदल आज शाम किया गया. इस दौरान 43 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई. सबसे पहले नारायण राणे (Narayan Rane) को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए मंत्रिमंडल में डॉक्टर, इंजीनियर, पीएचडी होल्डर्स और कई वकील हैं.
फेरबदल से पहले कई मंत्रियों ने अपना इस्तीफा दे दिया. इनमें केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, प्रकाश जावड़ेकर, स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन, शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, बाबुल सुप्रियो और संतोष गंगवार प्रमुख रहें. राष्ट्रपति ने सभी केंद्रीय मंत्रियों का इस्तीफा भी स्वीकार कर लिया.
इन 43 मंत्रियों ने ली शपथ

नारायण राणे

सर्बानंद सोनोवाल

डॉक्टर वीरेंद्र कुमार

ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया

आरसीपी सिंह (JDU)

अश्निनी वैष्णव

पशुपति कुमार पारस

किरेण रिजीजू

राजकुमार सिंह (RK Singh)

हरदीप सिंह पुरी

मनसुख मंडाविया

भूपेंद्र यादव

पुरषोत्तम रुपाला

जी किशन रेड्डी

अनुराग ठाकुर

पंकज चौधरी

अनुप्रिया पटेल

प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल

राजीव चंद्रशेखर

शोभा करांडलाजे

भानु प्रताप वर्मा

दर्शना विक्रम जरदोश

मीनाक्षी लेखी

अन्नपूर्णा देवी

ए. नारायणस्वामी

कौशल किशोर

अजय भट्ट

बीएल वर्मा

अजय कुमार

देवूसिंह चौहान

भगवंत खुबा

कपिल मोरेश्वर पाटिल

प्रतिमा भौमिक

डॉ. सुभाष सरकार

डॉ. भागवत कराड

राजकुमार रंजन सिंह

डॉक्टर भारती पवार

बिशेश्वर टुडू

शांतनु ठाकुर

मुंजपारा महेंद्र भाई

जॉन बारला

डॉक्टर एल मुरुगन

नीशीथ प्रमाणिक

इन मंत्रियों का हुआ इस्तीफा

रविशंकर प्रसाद

प्रकाश जावड़ेकर

रमेश पोखरियाल निशंक

डॉक्टर हर्षवर्धन

संतोष गंगवार

बाबुल सुप्रियो

प्रताप सारंगी

संजय धोत्रे

रतन लाल कटारिया

सदानंद गौड़ा

देबोश्री चौधरी

थावरचंद गहलोत

बता दें कि पांच राज्यों में अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनावों और साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र राज्यों के भीतर मौजूद क्षेत्रों पर भी इस फेरबदल में फोकस किया गया है. बता दें कि नए मंत्रिमंडल के गठन से पहले 12 केंद्रीय मंत्रियों का पत्ता कटा है

Shares