वैक्सीन की दूसरी खुराक नहीं थी ताे टीकाकरण केंद्र की धूमधाम से शुरुआत क्याें की?:दिल्ली हाईकोर्ट

 

 

दिल्ली हाईकोर्ट ने टीके की कमी काे लेकर बुधवार काे दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर सख्त टिप्पणी की। हाईकाेर्ट ने कहा कि अगर सरकार यह सुनिश्चित नहीं कर सकती कि लोगों को निर्धारित समय में कोवैक्सीन टीके की दोनों खुराक लगा दी जाएं, तो इतने धूमधाम से टीकाकरण की शुरुआत क्याें की?

जस्टिस रेखा पल्ली ने दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया। इसमें सरकार काे यह बताने के लिए कहा है कि क्या वह कोवैक्सीन की पहली खुराक ले चुके लोगों को दूसरी खुराक मुहैया करा सकती है।

बाॅम्बे हाईकाेर्ट : बुजुर्गाें के लिए घर में क्याें नहीं?

बाॅम्बे हाईकाेर्ट ने कहा है कि अगर काॅलाेनियाें में जाकर टीका लगाया जा रहा है, ताे बुजुर्गाें, दिव्यांगाें के लिए घर-घर जाकर टीका लगाने का कदम क्याें नहीं उठाया जा रहा है? चीफ जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच जनहित याचिका पर बुधवार काे सुनवाई कर रही थी। याचिका में केंद्र और राज्य सरकार काे घर-घर टीकाकरण चलाने का निर्देश देने की मांग की गई है।

Shares