शासकीय कार्यों में सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर ने अपर कलेक्टर एवं डिप्टी कलेक्टर के मध्य पुनः कार्यविभाजन किया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के तहत अपर कलेक्टर (भाप्रसे) सुश्री गुंचा सनोबर, डिप्टी कलेक्टर प्रभारी अधिकारी, श्रीमति प्रगति वर्मा, डिप्टी कलेक्टर प्रभारी अधिकारी, आदित्य कुमार जैन एवं डिप्टी कलेक्टर प्रभारी अधिकारी, ब्रजेश सक्सेना के मध्य कार्य विभाजन किया है।
अपर कलेक्टर (भाप्रसे) सुश्री गुंचा सनोबर को
(राजस्व) तहसील सीहोर, इछावर, आष्टा, बुधनी, नसरुल्लागंज, श्यामपुर, रेहटी एवं जावर के अर्न्तगत भू-राजस्व संहित 159 की धारा 60 एवं 161 एवं 165 को छोड़कर कलेक्टर की क्षेत्राधिकारिता के प्रकरणों का निराकरण प्रत्येक 10 वें प्रकरण को छोड़कर। म.प्र. कृषि खातों की अधिकतम सीमा अधिनियम 1960 के अर्न्तगत तहसील सीहोर, इछावर, आष्टा, बुधनी, नसरुल्लागंज, श्यामपुर रेहटी एवं जावर के सभी प्रकरणों का निराकरण प्रत्येक 10 वां प्रकरण छोडकर, राजस्व पुस्तक परिपत्र खंड 6 के अंतर्गत सहायता प्रकरणों का निराकरण, पंचायत राज अधिनियम अन्तर्गत समस्त कार्य प्रत्येक 10 वां प्रकरण छोड़कर, राजस्व पुस्तक परिपत्र के अर्न्तगत शासकीय भू हस्तांतरण से संबंधित प्रकरण, पशु क्रुरता अधिनियम एवं गोवंश प्रतिशेध अधिनियम 2004 के अंर्तगत प्रकरणों का निराकरण, उर्वरक नियन्त्रण आदेश 1985 के अंतर्गत आवश्यक वस्तु अधिकनयम से संबंधित मामले, म.प्र. आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरणों का निराकरण, नजूल प्रकरणों के अपीलीय प्रकरण, सड़क दुर्घटना के प्रकरण का निराकरण, मुख्यमंत्री घोषणा, जिले की समस्त तहसील क्षेत्रान्तर्गत अपर जिला दण्डाधिकारी, सैनिक कल्याण, कलेक्टर को प्रदत्त निजी मकानों के किराया निर्धारण, श्रम पदाधिकारी एवं म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मण्डल, प्रभारी अधिकारी स्वास्थ्य विभाग, रेडकास, ई उपार्जन, वाहन अधिग्रहण अधिकारी, जिला सत्कारी अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी (भारत निर्वाचन), उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन), विशेष विवाह अधिनियम के अंतर्गत विवाह अधिकारी, प्रभारी अधिकारी भू-अर्जन शाखा, जिला विभागीय जांच, सतर्कता अधिकारी, अपनी प्रभार की शाखाओं के अंतर्गत रूपये 25 हजार रुपये, तक के वित्तीय अधिकार, मुख्यमंत्री सहायता कोष अंतर्गत 50 हजार रुपये तकक प्रस्ताव भेजने संबंधी नस्ती के निराकरण के अधिकारी के दायित्व सौंपे गए।
इसी प्रकार अंतिम निराकरण के अधिकार- समस्त अधिकारी, कर्मचारियों की की वार्षिक वेतन वृद्धि, सामान्य, विभागीय भविष्य निधि से अग्रिम एवं आंशि विकर्षण, स्थापना के अंतर्गत तृतीय, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के आकस्मिक अर्जित एवं लघुकृत अवकाश स्वीकृति के पूर्ण अधिकारी, समस्त अधिकारी, कर्मचारियों के खात्रा देयक की स्वीकृति एवं प्रति हस्ताक्षर के अंतिम अधिकारी, सदर वासिल बाकी नबीस, जी.एम.एफ. सी, सहायक अधीक्षक सामान्य, सहायक अधीक्षक राजस्व, टंकण शाखा , आवक-जावक शाखा, जनगणना, व्यवहार दाद से संबंधित चरित्र सत्यापन, संरक्षता प्रमाण पत्र, उत्तराधिकारी प्रमाण पत्र, म.प्र. राज्य बीमारी सहायता योजना अंतर्गत गरीबी रेखा के प्रमाण पत, अल्प बचत शाखा, उप संचालक अभियोजन एवं शासकीय अभिभाषक की नस्तियों का अंतिम निराकरण एवं कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सौंपे गये महत्वपूर्ण कार्यों का दायित्व सौंपा गया है।
डिप्टी कलेक्टर प्रभारी अधिकारी, श्रीमति प्रगति वर्मा को
स्थापना, लेखा जिला प्रशासन, लोक सूचना अधिकारी, शस्त्र लायसेंस शाखा, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, औषधि लायसेंस, नजूल अधिकारी, नजारत शाखा, मुख्य प्रतिलिपिकार, सदर वासिल वाकी नवीस, प्रभारी अधिकारी मुख्यमंत्री स्वैच्छादान, अपनी प्रभार की शाखाओं के अंर्तगत रूपये 10 हजार रुपये तक के वित्तीय अधिकार एवं कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सौपे गये महत्वपूर्ण कार्य विभाजित किए गए हैं।
डिप्टी कलेक्टर प्रभारी अधिकारी, आदित्य कुमार जैन को
प्रभारी अधिकारी भारत निर्वाचन, प्रभारी अधिकारी स्थानीय निर्वाचन, ज्युडिशियल, व्यवहार बाद, वरिष्ठ लिपिक -01 एवं 02, शिकायत एवं जांच, आवेदन, पी जी सेल, जन सुनवाई, जन शिकायत, प्रकोष्ठ, जी.आर.सेल, आयोग, लोकायुक्त, समाधान ऑनलाईन, टीएल, सी.एस.टी शिकायत प्रकोष्ठ, जी. एम.एफ सी शाखा, अपनी प्रभार की शाखाओं के अंर्तगत रूपये 10 हजार रुपये तक के वित्तीय अधिकार, कलेक्टर द्वारा समय-समय पर दिए गये महत्वपूर्ण कार्य सौंपे गए हैं।
डिप्टी कलेक्टर प्रभारी अधिकारी, ब्रजेश सक्सेना को
धर्मस्व शाखा, आर एम शाखा, अल्प बचत, आवक-जावक शाखा, प्रपत्र एवं लायब्रेरी शाखा, एस डब्ल्यु शाखा, जनगणना, लोक सेवा प्रबन्धन-ई-गवर्नेश, सी.एम. हेल्प लाईन, सूचना प्रौद्योगिकी, सुखा राहत, दंगा राहत बाढ राहत, अल्प संख्यक प्रकोष्ठ, सहायक अधीक्षक सामान्य, राजस्व, राजस्व एवं सामान्य अभिलेखागार, प्रभारी अधिकारी भू अभिलेख, सीलिंग, भू-प्रबन्धन, डायवर्सन, पटवारी प्रशिक्षण, शाला, अपनी प्रभार की शाखाओं के अंर्तगत रूपये 10 हजार रुपये तक के वित्तीय अधिकार एवं कलेक्टर द्वारा समय-समय पर दिए गये महत्वपूर्ण कार्य सौंपे गए हैं।
लिंक अधिकारी (अपर कलेक्टर) – अपर कलेक्टर (भाप्रसे) गुंचा सनोवर – मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत (भाप्रसे) हर्ष सिंह। लिंक अधिकारी (प्रभारी अधिकारी)- डिप्टी कलेक्टर श्रीमति प्रगति वर्मा – डिप्टी कलेक्टर ब्रजेश सक्सेना, डिप्टी कलेक्टर ब्रजेश सक्सेना – डिप्टी कलेक्टर आदित्य कुमार जैन, डिप्टी कलेक्टर आदित्य कुमार जैन- डिप्टी कलेक्टर श्रीमति प्रगति वर्मा रहेंगे।
#मेरी_सुरक्षा_मेरा_मास्क