देशमें कोरोना संक्रमण के 2,22,315 नए मामले, मई महीने के सबसे कम-लेकिन 4,454 मौत

 

 

भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पिछले कई दिनों से धीमी होने लगी है लेकिन इस महामारी से मरने वालों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना के ढाई लाख (2.5 lakh) से कम नए केस (Corona Case) सामने आए हैं. जो मई महीने में अब तक एक दिन में सबसे कम नए केस हैं. जबकि बीते 24 घंटे में 4454 से अधिक कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry of India) के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2.22 लाख से अधिक नए केस सामने आए. जिसके बाद देश में कुल मामले 2, 67, 52, 447 हो गए हैं. जबकि 4454 कोरोना कोरोना मरीजों की मौत हुई है. हालांकि, अच्छी बात ये है कि बीते कुछ दिनों से पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) की तुलना में रिकवरी रेट (Recovery Rate) में इजाफा भी हो रहा है. वहीं बीते एक दिन में 3,02,544 कोरोना मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. कुल डिस्चार्ज हुए मरीज 2,37,28,011 हैं.

19,60,51,962 लोगों को लगी वैक्सीन की डोज

4454 नई मौतों के बाद देश में कुल मौतों का आंकड़ा 3,03,720 पहुंच गया है. वहीं एक्टिव केस की संख्या 27,20,716 हैं. जानकारी के मुताबिक रविवार को यानी कल कोरोना के 2,40,842 नए मामले सामने आए थे और और इस दौरान 3,741 लोगों की मौत हुई थी. इसके साथ ही देश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2,65,30,132 पहुंच गया था और अब तक 2,99,266 लोगों की इस बीमारी से मौत हो गई थी.

अगर वैक्सीनेशन की बात की जाए तो भारत में अब तक 19,60,51,962 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है.वहीं पिछले 24 घंटे में 23 मई 9,42,722 लोगों को वैक्सीन लगी है. वहीं पिछले 24 घंटों में 19,28, 127 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. देश में अब तक 33, 05, 36, 064 लोगों के सैंपल टेस्ट किए गए.

दिल्ली और महाराष्ट्र में भी घटे कोरोना के मामले

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है. महाराष्ट्र में 24 घंटे में 26 हजार 672 नए केस सामने आए हैं. हालांकि, 594 मरीजों की मौत भी हुई है. महाराष्ट्र में रिकवरी रेट में भी बढ़ोतरी हुई है जो अब 92 फीसदी से ज्यादा हो चुकी है. सिर्फ महाराष्ट्र ही नहीं दिल्ली में भी ताजा मामलों में भारी गिरावट आई है. दिल्ली में बीते एक दिन में कोरोना के 1 हजार 649 केस दर्ज किए गए हैं, जबकि 189 मरीजों की मौत हुई है. यूपी में भी केस में कमी आई है जो 4 हजार 844 रिकॉर्ड किए गए.

Shares