सीहोर:जिले में 119 व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव मिले

 

आज 157 व्यक्ति रिकवर हुए, कुल रिकवर की संख्या 7994

जिले में 119 व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव मिले

वर्तमान में कोरोना एक्टिव-पॉजीटिव की संख्या 951

सीहोर 16 मई,2021,
पिछले 24 घंटे के दौरान 119 व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव मिले। सीहोर शहरी क्षेत्र से 33 व्यक्ति पॉजीटिव मिले हैं। जो इंग्लिशपुरा, श्रीराम कॉलोनी, भोपाल नाका, मंडी, इंदौर नाका, सैकड़ाखेड़ी रोड़, ब्रहमपुरी, नेहरु कॉलोनी, थूना, पचामा, शीतल विहार, राजोरिया मोहल्ला, हाउसिंग बोर्ड, पुलिस लाईन, चाण्क्यपरी, शुगर फैक्ट्री, मुरली रोड़ के निवासी हैं। नसरुल्लागंज क्षेत्र से 32 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जो बोरखेड़ा, बालागांव, नसरुल्लागंज, खरसानिया, सीलकंठ, निमोटा, चकल्दी, झिरनिया, राला, कुमनताल, नसरुल्लागंज के वार्ड नंबर 10, 14, 04, वापचा के निवासी हैं। इछावर क्षेत्र अन्तर्गत 08 व्यक्ति पॉजिटिव मिले हैं संक्रमित व्यक्ति आमला, नवाबाद, पांगराखाती, अमलाहा, अंबाकदीम, जोगड़ाखेड़ी, झालकी, धामंदा, भाउखेड़ी के निवासी हैं।
श्यामपुर क्षेत्र से 10 व्यक्ति पॉजिटिव मिले हैं संक्रमित व्यक्ति रफीकगंज, लसुड़िया परिहार, रोला, डेंडी, मुहाली, संग्रामपुर, मगरदी के निवासी है। बुधनी क्षेत्र से 12 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जो तालपुरा, पीलीकरार, सिलेगना, अमोनिया, बुधनी वार्ड नंबर 13, 04, पवन कॉलोनी, शाहगंज, रेहटी के निवासी हैं। आष्टा क्षेत्र से 24 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जो मैना, सेमनरी रोड़, हर्राजखेड़ी, राजूखेड़ी, अलीपुर, पखनी, सेवदा, रॉयल कॉलोनी, सेंधूखेड़ी, बजरंग कॉलोनी, किलेरामा, ताजपुरा, शास्त्री कॉलोनी, शांति नगर, गंज, बमूलिया भाटी, नयापुरा, शगुन गार्डन, खामखेड़ा जत्रा के निवासी हैं। जिला चिकित्सालय स्थित कोविड-19 डीसीएचसी में उपचार के लिए भर्ती एक संक्रमित व्यक्ति की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। मृत्कों की कुल संख्या 113 हो गई है।
सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अब तक कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 9058 है। वर्तमान में एक्टिव पॉजिटिव 951 हैं। आज 157 व्यक्ति रिकवर हुए। कुल रिकवर व्यक्तियों की संख्या 7994 हैं। कुल कोविड संक्रमित मृत व्यक्तियों की संख्या 113 है ।
आज 840 सैम्पल लिए गए है। जांच के लिए सीहोर शहरी क्षेत्र से 121, श्यामपुर से 178, विकासखंड नसरुल्लागंज से 143, आष्टा से 136 एवं बुदनी विकासखंड से 162 तथा इछावर से 100 सेंपल लिये गए हैं। अभी तक कुल जांच के लिए भेजे गए सेंपल 114868 हैं जिनमें से 104899 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज 451 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 840 सेंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है।
जिले मे जो व्यक्ति होम क्वारन्टाईन में हैं उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 कॉल सेंटर स्थापित किया गया है। जिसका संपर्क नंबर- 07562-1075 है। जिला स्तर पर जिला कोविड कमाण्ड कंट्रोल सेंटर का मोबाइल नंबंर 9425400273, 7987652577, 9425400453 पर कॉल सेंटर पर संपर्क किया जा सकता है। राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर कॉल करके भी टेलीमेडिसिन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104 नंबर पर ई-परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। होम क्वारन्टाईन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हेल्पलाईन नंबंर 18002330175 जारी किया गया है। होम क्वारन्टाईन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साइकॉलाजीकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं।
————

Shares