सीहोर:जिले में 222 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले

▪︎जिले में 222 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले

▪︎वर्तमान में कोरोना एक्टिव-पॉजीटिव की संख्या 1202

▪︎3 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु, मृतकों की कुल संख्या 75

पिछले 24 घंटे के दौरान 222 व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव मिले। इनमें सीहोर शहरी क्षेत्र के 175 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जो आरटीओ कॉलोनी, लुनिया चौराहा, नेहरू कॉलोनी, पुलिस लाइन, नरेंद्र नगर, कस्बा, कृष्ण विहार कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड, मछली मार्केट, इंग्लिशपुरा, चाणकपुरी, डाइट, बढ़ियाखेड़ी, न्यू बस स्टैंड, मंडी, लेबर कॉलोनी, छावनी, इंदौर नाका, श्री राम कॉलोनी, गंज पलटन, एरिया कोतवाली चौराहा, शिवाजी नगर, सब्जी मंडी, धनखेड़ी फैक्ट्री, गांधी रोड छावनी, क्रिसेंट रिसोर्ट, पारस बिहार, पीलीमस्जिद, वैशाली नगर, अवधपुरी, ब्रहमपुरी, भोपाल नाका, शीतल विहार, आकाश मोहल्ला, जेल क्वार्टर, इंदौर नाका, गल्ला मंडी, जयंती कॉलोनी, दशहरा वाला बाग, शांति नगर, सुभाष नगर, गुलजारी का बगीचा, डीडी स्टेट, मछली पुल, एलआईसी कॉलोनी, पारस विहार, पुलिस लाइन, चौपाल सागर, भोपाल सागर नगर, शेरपुर, पीडब्ल्यूडी कार्यालय के सामने, पावर हाउस चौराहा, न्यू आरटीओ कार्यालय, जनता कॉलोनी, शिवा आराध्य कॉलोनी, इंदिरा नगर के निवासी हैं
इसी प्रकार नसरुल्लागंज क्षेत्र से 10 व्यक्ति पॉजीटिव मिले हैं जो लाड़कुई, सिंहपुर, सिराड़ी, गुल्लरपुरा, हरागांव, लाड़कुई, कोर्ट परिसर, इटावा, गोपालपुर, बाईबोड़ी, राला, भादाकुई के निवासी हैं। इछावर अन्तर्गत 11 व्यक्ति संक्रमित पाए गए जो इछावर के वार्ड नंबर 08, 06, नयापुरा, पडलिया, ग्रेस सेंटर, पांगरा, पीलूखेड़ी, नीलबड़, पालखेड़ी, दिवड़िया के निवासी हैं। श्यामपुर अन्तर्गत 26 व्यक्ति पॉजिटिव मिले हैं जो मोगराराम, निपानिया कला, बिजौरी, बिजलोन, कोड़िया छीतू, पचामा, जमोनिया, गिल्लोदपुरा, मुंगावली, बरखेड़ी, बिल्किसगंज, दोराहा कैंपस, कुरनिया, बरखेड़ा, बिशनखेड़ी, बावड़िया, खजूरिया, श्यामपुर पड़लिया के निवासी हैं।
जिला चिकित्सालय स्थित डेडिकेटेट कोविड हेल्थ सेंटर (डीसीएचसी) में पिछले 24 घंटे के दौरान 2 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की मृत्यु हो गई। वहीं एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति ने नसरुल्लागंज के डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों में दो पुरुष तथा एक महिला शामिल हैं।
सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में जिले में एक्टिव पॉजिटिव 1202 हैं। आज 141 व्यक्ति रिकवर हुए। कुल रिकवर व्यक्तियों की संख्या 4183 हैं। कुल कोविड संक्रमित मृत व्यक्तियों की संख्या 75 है ।
आज 935 सैम्पल लिए गए है। जांच के लिए सीहोर शहरी क्षेत्र से 170, श्यामपुर से 149, विकासखंड नसरुल्लागंज से 115, आष्टा से 250 एवं बुदनी विकासखंड से 142 तथा इछावर से 109 सेंपल लिये गए हैं। जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 5460 है जिसमें से 75 की मृत्यु हो चुकी है 4183 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है। तथा वर्तमान में एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 1202 है। आज 935 सैंपल जांच हेतु लिए गए। कुल जांच के लिए भेजे गए सेंपल 97972 हैं जिनमें से 91359 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज 925 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 1082 सेंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है।
जिले मे जो व्यक्ति होम क्वारन्टाईन में हैं उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 कॉल सेंटर स्थापित किया गया है। जिसका संपर्क नंबर- 07562-1075 है। जिला स्तर पर मोबाइल नंबंर 9425400273, 7987652577, 9479595519 पर कॉल सेंटर पर संपर्क किया जा सकता है। राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर कॉल करके भी टेलीमेडिसिन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104 नंबर पर ई-परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। होम क्वारन्टाईन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हेल्पलाईन नंबंर 18002330175 जारी किया गया है। होम क्वारन्टाईन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साइकॉलाजीकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं।

#मेरी_सुरक्षा_मेरा_मास्क

Shares