महाराष्ट्र में कोरोना से हर तीन मिनट में एक शख्स की हो रही मौत, टूटे सभी रिकॉर्ड

 

 

मुंबई: कोरोना महामारी से पूरा देश त्रस्त है. बीते 24 घंटे में 2.73 लाख से अधिक लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं 1,619 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है. देश में कोरोना से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र की हालत खराब है. महाराष्ट्र में हर घंटे 2000 से अधिक लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. आंकड़ों के मुताबिक हर तीन मिनट पर महाराष्ट्र में एक शख्स की मौत हो रही है. रविवार के दिन महाराष्ट्र में कोरोना के कुल 68,631 नए मामले सामने आए थे.

जानकारी के मुताबिक यह पहली बार है जब महाराष्ट्र में कोरोना के इतने मामले सामने आए हैं. अब तक महाराष्ट्र में कोरोना से कुल 38 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं रविवार के दिन 503 लोगों की मौत की भी पुष्टि की गई है. ऐसे में राज्य में अबतक कुल 60000 से अधिक लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. अकेले मुंबई में 12 हजार से अधिक लोगों की अबतक मौत हो चुकी है. पाबंदियों को लागू किया गया है. यही नहीं राज्य में वीकेंड लॉकडाउन भी लगा हुआ है और धारा 144 लागू है. बता दें कि भारतीय रेलवे द्वारा इस बीच घोषणा की गई है कि भारतीय रेलवे द्वारा ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों के जरिए राज्य में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन और ऑक्सीजन सिलेंडरों की सप्लाई करेगा.

Shares