भोपाल में भोपाल में बिक रहे हैं नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन

 

 

*भोपाल में भोपाल में बिक रहे हैं नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन*
– अनिल सिरवैया:
भोपाल में कोरोना के कहर के बीच अस्पतालों में बिस्तर, ऑक्सीजन और जान बचाने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन की भारी कमी के बीच नकली दवाईयां बेचने वाले भी सक्रिय हो गए हैं। भोपाल आज नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने का मामला सामने आया है। 11 मील चौराहे पर स्थित निर्मल प्रेम अस्पताल में आज भर्ती हुए मरीज प्रकाश सिलावट के फेफड़ों में करीब 40 प्रतिशत संक्रमण होने के बाद उन्हें इस अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने मरीज के परिजनों को रेमडेसिविर इंजेक्शन का इंतजाम करने को कहा। मरीज की जान बचाने के लिए पूरे दिन भटकने के बाद भी उन्हें इंजेक्शन नहीं मिले। इसी बीच अस्पताल के बाहर घूम रहे युवकों ने परिजनों को 47 हजार में रेमडेसिविर इंजेक्शन के दो डोज दे दिए। घबराए परिजनों ने बिना ये देखे कि इंजेक्शन असली हैं या नकली, तत्काल 47 हजार रुपए देकर इंजेक्शन लिए और डॉक्टर के पास पहुंचे। डॉक्टर ने इंजेक्शन को देखने के बाद कहा कि ये नकली हैं। ठगाने के बाद जब परिजन इंजेक्शन बेचने वाले को ढूंढने बाहर गए तब तक वह वहां से चंपत हो चुके थे।
मरीज के परिजन : 7746834303

Shares