जबलपुर: 600 से ज्यादा केस आए, किराना दुकानें भी बंद

 

 

जिले में मंगलवार को कोरोना ने 600 का आंकड़ा पार करते हुए 602 पर पहुंच गया। इसी के साथ जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 23 हजार से ऊपर पहुंच गई। रिकवरी रेट 84.98 पर आ गया है। एक्टिव केस 3,549 हैं। यानी इन मरीजों का इलाज चल रहा है। महामारी बेकाबू हो चली है, इसलिए पाबंदियों भी बढ़ा दी गई हैं। कलेक्टर ने 15 अप्रैल से शहरी क्षेत्रों में खुल रही किराना दुकानों को भी बंद करने का निर्णय लिया है। किराना दुकानों से सिर्फ होम डिलीवरी ही हो पाएगी।

Shares