ग्वालियर: सारे रिकॉर्ड ध्वस्त, 801 नए केस और 9 मौतें

 

 

ग्वालियर में कोरोना संक्रमण ने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। 24 घंटे में 3,192 सैंपल में 801 नए संक्रमित मिले हैं। इनमें से 72 संक्रमित BSF टेकनपुर के जवान और अफसर हैं। 29 मरीज जिले के बाहर के हैं, जबकि 9 लोगों की मौत हुई है। एक दिन पहले सोमवार को कुल संक्रमित का आंकड़ा 22 हजार था, जो मंगलवार को 23 हजार क्रॉस कर गया।

कुल मौत का आंकड़ा भी 349 पर पहुंच गया है। लगातार केस बढ़ने के कारण ही शहर में 15 अप्रैल से 7 दिन का कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। इसमें सिर्फ सुबह 9 बजे तक सब्जी और दूध खरीदने के लिए छूट दी गई है।

Shares