इंदौर में 1552 मरीज मिले, 6 मौत,

 

इंदौर में सोमवार को कोरोना विस्फोट हुआ। अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा 1552 नए कोरोना मरीज मिले और छह लोगों की मौत हो गई। पिछले साल पूरे अप्रैल महीने में करीब 1400 मरीज मिले थे, लेकिन इस बार एक दिन में ही उससे ज्यादा मरीज सामने आ गए हैं। हालांकि सोमवार को रिकॉर्ड सैंपल जांचे गए। अब तक एक दिन में सर्वाधिक 8553 सैंपल की जांच हुई। पॉजिटिव रेट बढ़कर 18 फीसदी पर पहुंच गया है। 5 से 12 अप्रैल के सात दिनों का औसत पॉजिटिव रेट 15 फीसदी हो गया है। इस दौरान 7762 मरीज मिले हैं।

साथ ही 0.50 फीसदी की मौत दर से 37 की मौत दर्ज की गई। रिकवरी दर केवल 63 फीसदी रही है। इन सात दिनों में 4930 मरीज ठीक हुए हैं। हद यह है कि इंदौर तेजी से देश के कोरोना हॉट स्पॉट की सूची में जगह बना रहा है। देश के करीब 20 शहरों में एक दिन में 1500 से ज्यादा मरीज मिले हैं। अब इंदौर भी इस सूची में शामिल हो गया है। उधर, सरकारी रिकॉर्ड में भले ही 11 दिन में कोरोना से 43 मौतें बता रहे, लेकिन हकीकत में शहर के तीन मुक्तिधामों में ही 24 घंटे में 23 कोविड शव पहुंचे हैं। कोरोना 329 कॉलोनियों तक पहुंच चुका है।

Shares