सीहोर:जिले में 80 व्यक्ति कोरोना पाजिटिव मिले

 

 

▪︎जिले में 80 व्यक्ति कोरोना पाजिटिव मिले

▪︎वर्तमान में कोरोना एक्टिव-पॉजीटिव की संख्या 437

पिछले 24 घंटे के दौरान 80 व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव मिले। इनमें सीहोर शहर के 69 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। यह सभी व्यक्ति गंज बजरिया, रानी मोहल्ला, पुराना बस स्टेण्ड, सिंधी कॉलोनी, गल्ला मण्डी, शुगर फेक्ट्री चौराहा, नेहरू कॉलोनी, इंग्लिशपुरा, गुलजारी का बगीचा, पुलिस लाईन, बड़ा बाजार,भोपाल नाका, शिवआराध्या कॉलोनी, चाणक्यपुरी, गंगाआश्रम, लोधी मोहल्ला, कोलीपुरा, अंबेडकर नगर, पारस विहार, गुलाब विहार, पलटन एरिया, खजांची लाईन, न्यु बस स्टेंण्ड, गंज, चरखा लाईन, रेल्वेस्टेशन रोड, कस्बा क्षेत्र के निवासी हैं । इसी तरह बुधनी के रेंहटी अंतर्गत सेमरी से 03, दोराहा से 03 इछावर अंतर्गत वीरपुर डेम से 02 नसरूल्लांज अंतर्गत सिविल अस्पताल क्षेत्र तथा बीएसएनएल कॉलोनी नसरूल्लागंज से कुल 03 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि वर्तमान में जिले में एक्टिव पॉजिटिव 437 हैं। आज 41 व्यक्ति रिकरवर हुए। कुल रिकवर व्यक्तियों की संख्या 3089 हैं। कुल कोविड संक्रमित मृत व्यक्तियों की संख्या 51 है । आज 547 सैम्पल लिए गए है। जांच के लिए सीहोर शहरी क्षेत्र से 100, नसरूल्लागंज विकासखण्ड से 34, आष्टा विकासखण्ड से 156, इछावर विकासखण्ड से 32, श्यामपुर विकासखण्ड से 102, बुधनी विकासखण्ड से 123 सेंपल लिये गए हैं।
जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 3577 है जिसमें से 51 की मृत्यु हो चुकी है 3089 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है। तथा वर्तमान में एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 437 है। आज 547 सैंपल जांच हेतु लिए गए। कुल जांच के लिए भेजे गए सेंपल 88576 हैं जिनमें से 82974 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज 817 सेंपलों की रिपोर्टनिगेटिव आई है। कुल 1954 सेंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है।

Shares