13 अप्रैल तक ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग व संत सिंगाजी समाधि स्थल प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध

 

 

इंदौर 11 अप्रैल,2021,
इंदौर संभाग के खंडवा जिला कलेक्टर  अनय द्विवेदी द्वारा वर्तमान में कोविड संक्रमण की परिस्थिति को देखते हुये ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन एवं नर्मदा तट पर स्नान तथा संत सिंगाजी की समाधि स्थल दर्शन पर 13 अप्रैल तक प्रतिबंध लगाया गया है।
कलेक्टर  द्विवेदी ने बताया कि 12 अप्रैल को चौत्र अमावस्या व 13 अप्रैल को गुड़ी पड़वा पर्व होने पर खंडवा जिले के ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन एवं स्नान हेतु बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इसी प्रकार संत सिंगाजी की समाधि स्थल पर भी गुड़ी पड़वा पर्व पर दर्शन हेतु बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं । कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ने के कारण 13 अप्रैल तक प्रदेश के अन्य जिलों व अन्य राज्यों से आने वाले नागरिकों के उक्त स्थानों में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है।

Shares