सीहोर:जिले में 69 व्यक्ति कोरोना पाजिटिव मिले

 

 

▪︎जिले में 69 व्यक्ति कोरोना पाजिटिव मिले

▪︎वर्तमान में कोरोना एक्टिव-पॉजीटिव की संख्या 382

पिछले 24 घंटे के दौरान 69 व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव मिले। इनमें सीहोर शहर के 32 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। यह सभी व्यक्ति बढ़ियाखेड़ी, श्रवण का बगीचा, सुभाष नगर कालोनी, चाण्क्यपुरी, पल्टन एरिया, जिला चिकित्सालय चौराहा, वैशाली नगर, भोपाल नाका, जयंती कॉलोनी, गुलजारी का बगीचा, केन्द्रीय विद्यालय परिसर, बडियाखेडी, एसपी कार्यालय के पीछे, रानी मोहल्ला, गंज, चरखा लाईन, संजय नगर, इंदौर नाका, छावनी, विश्वनाथ कॉलोनी के निवासी हैं । इसी तरह बुधनी क्षेत्र से 17 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव मिले हैं। संक्रमित व्यक्ति बुधनी के वार्ड-1, वार्ड-6, वार्ड-2, वार्ड-9, वार्ड-11, वार्ड-14 सहित शाहगंज के वार्ड नंबर-1, वार्ड नंबर-2, वार्ड नंबर-6, वार्ड नंबर-7 के निवासी है। आष्टा क्षेत्र से 09 व्यक्ति संक्रमित है। संक्रमित व्यक्ति सुभाष नगर, शंकर मंदिर रोड, सेमनरी रोड, हाथीखाना के निवासी है। श्यामपुर क्षेत्र से 07 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले हैं जो दोराहा, नयापुरा, बिल्किसगंज, सेमरादांगी के रहने वाले है। इसी तरह नसरूल्लागंज क्षेत्र से 04 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले हैं जो ग्राम अमलाडा, स्थानीय वार्ड नम्बर-14, वार्ड नम्बर-1, वार्ड नम्बर-3 के व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि वर्तमान में जिले में एक्टिव पॉजिटिव की संख्या 382 है । आज 20 व्यक्ति रिकवर हुए। अब तक कुल रिकवर की संख्या 3014 है। कुल कोविड संक्रमित मृत व्यक्तियों की संख्या 49 है । आज 573 सैम्पल लिए गए है। जांच के लिए सीहोर शहरी क्षेत्र से 298, नसरूल्लागंज विकासखण्ड से 63 , आष्टा विकास खण्ड से 53, इछावर विकासखण्ड से 79, श्यामपुर विकासखण्ड से 55, बुदनी विकास खण्ड से 55 सैम्पल लिए गए है ।
जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 3445 है जिसमें से 49 की मृत्यु हो चुकी है 3014 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है। तथा वर्तमान में एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 382 है। आज 573 सैंपल जांच हेतु लिए गए। कुल जांच के लिए भेजे गए सेंपल 87459 हैं जिनमें से 81859 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज 566 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 2084 सेंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है। आज एमपीबी पावर हाउस चौराहा में माईक्रो कंटेनमेंट एरिया बनाया गया है।

Shares