*ग्राहक पंचायत के कार्यकर्ता स्वयंसेवक देवेंद्र भार्गव पर हुआ जानलेवा हमला*
भोपाल सहकारी दुग्ध संघ में कनिष्ठ विपणन पर्यवेक्षक देवेंद्र भार्गव पर धारदार हथियार से जान लेवा हमला हुआ | हमलावरों ने तलवार से कई बार किए जिसमें बाएं पैर बाई भुजा और कलाई पर गहरे घाव हो गए|
गर्दन पर हुए बार को रोकने के प्रयास में बाएं हाथ की कलाई कट गई|
देवेंद्र भार्गव अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के सक्रिय कार्यकर्ता है और शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं| उन पर हमला उस समय हुआ जब वह ऑफिस में काम निपटा कर लगभग 06:15 pm पर निकल कर घर जा रहे थे| रास्ते में कस्तूरबा हॉस्पिटल से विजय मार्केट की ओर जाने वाले मार्ग पर मस्जिद से कुछ कदम दूर बिना नंबर की बाइक पर सवार दो हमलावरों ने बाइक से जा रहे भार्गव के बायीं ओर आकर हमला करना शुरू कर दिया और एक के बाद एक कई बार किए | घायल होकर भी भार्गव ने बाइक से दूर उछलकर हमलों से बचने का प्रयास किया किंतु सफल नहीं हुए| परंतु इस दौरान हमलावर आगे निकल गए जब तक बे पीछे की ओर लौटते, भार्गव के साथ-साथ चल रहे सहकर्मी विष्णु प्रसाद शर्मा ने अपनी बाइक मोड़ कर भार्गव को बिठाया और सीधे जय प्रकाश अस्पताल पहुंचाया| अस्पताल में प्रारम्भिक उपचार के पश्चात हमीदिया अस्पताल रेफर कर दिया था| हमीदिया में स्ट्रेचर आदि और चिकित्सक के अभाव के कारण काफी इंतजार के बाद उनके साथियों ने प्राइवेट अस्पताल ( फ्रैक्चर हॉस्पिटल) में भर्ती किया जहां आज हाथ का ऑपरेशन किया गया |