भोपाल में ऑक्सीजन की किल्लत: गुजरात से आपूर्ति रुकी

 

 

कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रही मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल अब ऑक्सीजन की किल्लत का सामना भी कर रही है। राजधानी में गुजरात से आने वाली लिक्विड (द्रव) ऑक्सीजन की आपूर्ति रोक दी गई है। जानकारी के अनुसार पिछले छह दिन से गुजरात से भोपाल में लिक्विड ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं मिली है।

शहर के विक्रेताओं का कहना है कि अगर गुरुवार तक ऑक्सीजन नहीं आती है तो 100 से अधिक अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी हो जाएगी। बता दें कि अभी तक गुजरात से भोपाल को 80 से 100 टन ऑक्सीजन मिल रही थी। गुजरात से ऑक्सीजन आपूर्ति रुकने के बाद जिला कलेक्टन अविनाश लवानिया ने उद्योगों को होने वाली ऑक्सीजन आपूर्ति पर रोक लगा दी है।

उन्होंने निर्देश दिया है कि शहर के सभी ऑक्सीजन प्लांट फिलहाल केवल कोविड समर्पित अस्पतालों को ही आपूर्ति करेंगे। बता दें कि जिला कलेक्टर से इस बात की सख्त हिदायत दी है कि शहर के सभी ऑक्सीजन प्लांट 24 घंटे चालू रहें और पहले अस्पतालों को और फिर उद्योगों को लिक्विड ऑक्सीजन की आपूर्ति करें।

 

Shares