प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज (बुधवार) केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई। मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और पीयूष गोयल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी। केंद्रीय मंत्री गोयल ने कहा कि कैबिनेट में आज पीएलआई (PLI) स्कीम को मंजूरी दी गई है। यह एयर कंडिशनरों और एलईडी लाइट्स के साथ सोलर पीवी मॉड्यूल्स के मेन्युफैक्चरिंग के लिए है। इस योजना से कंपनियों को देश में यूनिट लगाने और एक्सपोर्ट करने पर रियायत और आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।उन्होंने बताया कि 13 पीएलआई योजनाओं को अनुमति दी है। जिसके लिए 1.97 लाख करोड़ रुपए की बजट व्यवस्था की गई है। यह स्कीम निवेशकों को आकर्षित करेगी और ग्लोबल सप्लाई चैन में अहम भूमिका निभाएगी। केंद्रीय मंत्री पीयूष ने कहा कि सोलर उपकरणों की मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ाने के लिए अहम फैसला किया है। उन्होंने आगे कहा कि इससे नई नौकरियों के अवसर मिलेंगे।