प्रदेश में 2 दिन में ही 5,000 से ज्यादा केस आए,

 

प्रदेश में जितने केस इस साल जनवरी और फरवरी मे मिलाकर नहीं आए, उससे ज्यादा मार्च में बढ़ गए। जनवरी-फरवरी में जहां केस 20 हजार से कम केस थे, वहीं मार्च में करीब 34 हजार केस हो गए। अप्रैल के तो शुरुआती 2 दिन में ही 5,000 से ज्यादा केस आ चुके हैं।

 

महाराष्ट्र से आ रहे लोगों से फैल रहा कोरोना
ग्वालियर में शुक्रवार को 120 लोगों को रिपोर्ट पॉजिटिव आई। महाराष्ट्र से आए 74 लोगों के रेलवे स्टेशन पर सैंपल लिए गए थे। इनमें से 7 लोग पॉजिटिव निकले। इसके बाद यहां बाहर से आने वालों की जांच में सख्ती की जा रही है। यहां एक्टिव केस 764 हैं।

13 शहरों में पहले से ही संडे लॉकडाउन
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 13 शहरों में संडे लॉकडाउन पहले ही लगाया जा चुका है। इनमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, रतलाम, खरगोन, उज्जैन, ग्वालियर, नरसिंहपुर, रीवा के साथ छिंदवाड़ा जिले के सौंसर शामिल हैं। इस बार नीचम में भी संडे लॉकडाउन रहेगा।

Shares