देश भर में 1 अप्रैल गुरुवार से 45 साल से ऊपर की उम्र के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगनी शुरू हो गई. केंद्र सरकार ने पत्र लिखकर राज्यों से कहा है कि अप्रैल महीने के सभी दिनों में कोरोना टीकाकरण किया जाए और रविवार या गजटेड छुट्टियों के दिन भी टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए.
केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से कहा है कि अप्रैल में सभी दिन टीकाकरण करवाने के लिए सभी जरूरी उपाय किए जाएं. 31 मार्च को राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के साथ विचार-विमर्श के बाद ये कदम उठाया गया है ताकि कोरोना टीकाकरण की गति और बढ़ाई जा सके. 1 अप्रैल की शाम तक देश में कुल 6 करोड़, 75 लाख टीके लगाए जा चुके हैं. टीकाकरण के 76वें दिन गुरुवार को देश भर में 17.47 लाख टीके लगाए गए.
दूसरी ओर गुरुवार को एक दिन के भीतर पूरे देश में 72,330 नए केस दर्ज किए गए और 459 मौतें हुईं. इस दौरान 40,382 लोगों को डिस्चार्ज किया गया. इसी के साथ देश में कुल केसों की संख्या 1,22,21,665 पहुंच चुकी है. गुरुवार तक देश में कुल 5,84,055 केस एक्टिव हैं और अब तक महामारी से 1,62,927 मौतें हो चुकी हैं.
गुरुवार सुबह केंद्र सरकार की ओर से कहा गया है कि देश में कुल केस का 84.61% केस आठ राज्यों से आ रहे हैं. ये राज्य हैं- महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, पंजाब, केरल, तमिलनाडु, गुजरात और मध्य प्रदेश. इन राज्यों में कोरोना केस सबसे तेजी से बढ़ रहे हैं.
महाराष्ट्र 43,183 नए केस, 249 मौतें
महाराष्ट्र में 1 अप्रैल को 43,183 नए केस आए और 249 मौतें हुईं. पूरे देश में एक दिन में कुल केस का ये आधे से भी ज्यादा है. राज्य में 19,09,498 लोगों को होम क्वारंटाइनऔर 18,432 लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में रखा गया है. राज्य में कुल 3,66,533 केस एक्टिव हैं.
राजधानी मुंबई में गुरुवार को 8646 नए केस दर्ज हुए और 18 मौतें हुईं. नागपुर जिले में गुरुवार को पिछले 24 घंटे के अंदर 3,630 नए केस दर्ज हुए और 60 मौतें हुईं. नागपुर में अब तक कुल 2,29,668 केस आ चुके हैं और 5,158 मौतें हुई हैं. जिले में कुल 39,973 केस एक्टिव हैं.
दिल्ली में नए साल का सबसे बड़ा विस्फोट, 2790 नए केस
राजधानी दिल्ली ने गुरुवार को 24 घंटे में रिकॉर्ड 2790 नए केस दर्ज हुए और 9 मौतें हुईं. एक दिन में दर्ज केसों की ये संख्या 8 दिसबंर के बाद सबसे ज्यादा है. इसके पहले 8 दिसंबर 2020 को 3188 नए केस आए थे. इस साल एक दिन में दर्ज होने वाले केसों का ये सबसे बड़ा आंकड़ा है. फिलहाल राजधानी में एक्टिव केसों की संख्या 10,498 पहुंच चुकी है. दिल्ली में अब तक कुल 6,65,220 केस हैं और कुल 11,036 मौतें हो चुकी हैं.
कोरोना के बढ़ते मामलों पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को 4 बजे आपात बैठक बुलाई है. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के अलावा विभाग के तमाम अधिकारी मौजूद रहेंगे. अधिकारियों को कोरोना से निपटने के लिए विस्तृत प्लान के साथ बैठक में शामिल होने का निर्देश दिया गया है. इस बैठक में दिल्ली में बढ़ते कोरोना केस की रोकथाम के लिए एक्शन प्लान, वैक्सीनेशन की मौजूदा स्थिति, कंटेनमेंट जोन, अस्पतालों में बेड की सुविधा और सीरो सर्वे के साथ मौजूदा कोरोना केस की मैपिंग को लेकर समीक्षा की जाएगी.
दिल्ली सरकार का कहना है कि जिला स्तर पर सर्विलांस टीमें नजर बनाए हुए हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले कम से कम 30 लोगों को ट्रेस किया जा रहा है और जांच कर उन्हें आइसोलेट किया जा रहा है, ताकि उनके जरिए दूसरें लोगों में कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके. कुछ लोग सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहन रहे हैं. मुख्यमंत्री ने मास्क न लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. जिला स्तर पर गठित टीमें ऐसे लोगों पर जरूरी कार्रवाई कर रही हैं.
उत्तर प्रदेश में 2600 नए केस, एक तिहाई लखनऊ में
कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद 1 अप्रैल को यूपी में एक दिन में 2600 नए केस सामने आए हैं. इनमें से एक तिहाई से ज़्यादा यानी 935 केस अकेले राजधानी लखनऊ में दर्ज हुए. प्रयागराज, कानपुर और वाराणसी में सौ से ज़्यादा नए केस दर्ज हुए हैं. बुधवार को राज्य में 24 घंटे में 1230 नए केस आए थे और 11 मौतें हुई थीं.
उत्तर प्रदेश में गुरुवार से 45 वर्ष के पार वालों को टीका लगना शुरू हो गया. प्रदेश में 45 साल या इससे ऊपर की उम्र वाले लोगों की संख्या 2.25 करोड़ है. टीकाकरण के लिए प्रदेश भर में 5500 केंद्र बनाए गए हैं. 45 वर्ष से ऊपर के रोगियों को अब चिकित्सकीय प्रमाण पत्र लाने की जरूरत नहीं होगी.
वाराणसी में 1 अप्रैल की सुबह जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, 24 घंटे में 125 केस दर्ज हुए. जिले में 258 केस एक्टिव हैं. वाराणसी में अब तक कुल 380 मौतें हो चुकी हैं. गुरुवार को एमिटी यूनिवर्सिटी के लखनऊ कैंपस में एक दर्जन से ज्यादा स्टाफ संक्रमित पाया गया.
लखनऊ के सबसे बड़े मॉल को कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के आरोप में सील कर दिया गया है. यहां के फन मॉल पर कोविड-19 प्रोटोकाल के उल्लंघन करने के लिए प्रशासन ने ये कार्रवाई की है. पूरे फन मॉल को अनिश्चितकाल के लिए सील कर दिया. कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर फन मॉल के अलावा गोमती नगर में एक बार भी सील कर दिया गया. जिला प्रशासन के मुताबिक इससे पहले नोटिस दिए जा चुके थे, फिर भी नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था.
राजस्थान में भी केस बढ़े, आईआईटी में 45 छात्र संक्रमित
राजस्थान में भी कोरोना का कहर बढ़ रहा है. प्रदेश में आज 1350 नए कोरोना केस आए. जयपुर में सर्वाधिक 242, कोटा 139, उदयपुर 123, जोधपुर 114 नए केस दर्ज हुए.
जोधपुर आईआईटी में गुरुवार को 12 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. बुधवार को यहां 25 स्टूडेंट संक्रमित पाए गए थे. सभी छात्रों को आईआईटी के आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है. आईआईटी जोधपुर में अब तक 45 स्टूडेंट पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. जोधपुर में लगातार कोरोना केस बढ़ रहे हैं. बाहर से आने वाले ज्यादातर यात्री पॉजिटिव आ रहे हैं.
शहर में स्थित आईआईटी में भी लगातार केस बढ़ रहे हैं. उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रीतम सिंह के अनुसार, आईआईटी जोधपुर में 11 मार्च से कोरोना केस आने शुरू हुए थे. फिलहाल करीब 45 एक्टिव केस हैं. आईआईटी कैंपस को कंटेनमेंट जोन घोषित कर मॉनिटरिंग की जा रही है. जोधपुर में बीते 7 दिनों में 850 से ज्यादा केस दर्ज हुए हैं और 6 लोगों की मौत हो चुकी है.
मध्य प्रदेश के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत कोरोना पॉजिटिव
मध्य प्रदेश सरकार में राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने वीडियो जारी कर बताया कि बुधवार को उन्होंने अपनी कोरोना की जांच करवाई थी, जिसकी रिपोर्ट गुरुवार को पॉजिटिव आई है. उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से कोरोना टेस्ट कराने का निवेदन किया है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद परिवहन मंत्री को इलाज के लिए भोपाल ले जाया गया है.
गुजरात में 2410 नए केस, एक दिन में साढ़ 4 लाख टीकाकरण
गुजरात में गुरुवार को एक दिन में अब तक का सबसे ज्यादा टीकाकरण करते हुए 4,54,638 डोज वैक्सीन दी गई. दूसरी ओर राज्य में 24 घंटे में 2410 नए केस आए और 9 मौतें हुईं. अहमदाबाद में सबसे ज्यादा 613 केस दर्ज हुए. गुजरात में कुल एक्टिव केस 12,996 हैं. राज्य में अब तक 53,68,002 लोगों को पहली डोज और 6,97,680 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है.
हिमाचल में सभी शिक्षण संस्थान 15 अप्रैल तक बंद
बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हिमाचल में 15 अप्रैल तक सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. स्कूलों और कॉलेजों को दोबारा खोलने के बारे में 15 अप्रैल को निर्णय लिया जाएगा. गुरुवार को कुल्लू दौरे पर पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कोरोना केस बढ़ना चिंता का विषय है. अगर प्रदेश में केस तेज़ी से बढ़ते हैं तो सरकार पर्यटकों के हिमाचल आने पर पाबंदी लगाने के बारे में विचार करेगी.
पंजाब के इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स में 17 खिलाड़ी संक्रमित
पंजाब के पटियाला में स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स (NIS) में करीब 17 खिलाड़ी और 9 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ये सभी खिलाड़ी यहां ओलंपिक की तैयारी के लिए रुके हुए थे. 17 खिलाडि़यों में से ज्यादातर बॉक्सर और एथिलीट हैं. इन सभी को आइसोलेट कर दिया गया है. संस्थान की ओर से आजतक को बताया गया कि NIS के करीब 600 लोगों का बेंगलुरु और पटियाला में टेस्ट करवाया गया था, जिनमें से 26 लोग पॉजिटव पाए गए हैं.
ओडिशा में एक दिन में सबसे बड़ा उछाल
ओडिशा में बुधवार को 297 नए केए दर्ज किए गए जो कि इस साल कोरोना केसों का सबसे बड़ा उछाल है. इसी के साथ राज्य में अब तक कुल 3,40,917 केस सामने आ चुके हैं. राज्य ने 1 अप्रैल से हर दिन 2 लाख लोगों का टीकाकरण कराने की योजना बनाई है. राज्य में अब तक 1,921 मौतें हो चुकी हैं. राज्य में फिलहाल 1,852 केस एक्टिव हैं.
1 और 2 अप्रैल को राज्य में अवकाश होने के बावजूद राज्य ने टीकाकरण का फैसला किया ताकि हर दिन दो लाख टीकाकरण का लक्ष्य पूरा किया जा सके. अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके महापात्र ने सभी जिला कलेक्टरों से कहा है कि 45 साल के ऊपर हाई रिस्क वालों की पहचान करके प्राथमिकता के साथ उनका टीकाकरण किया जाए. महापात्रा ने कहा कि फेरी वाले विक्रेता, मीट और मछली बेचने वाले, ऑटो-बस ड्राइवर, टीचर, सैलून में काम करने वाले, सिक्योरिटी गार्ड, रेस्टोरेंट स्टाफ, मंदिर-चर्च-मस्जिद के पुजारियों को सबसे पहले टीका लगाया जाएगा.
केरल में 2798, उत्तराखंउ में 500 नए केस
केरल में गुरुवार को 2798 नए केस दर्ज हुए. राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 26,201 हो गई है. दूसरी ओर उत्तराखंड में 500 नए केस आए और दो मौतें हुईं. देहरादून में 236, हरिद्वार में 149, नैनीताल में 49 और ऊधमसिंह नगर में 22 नए केस आए. अब तक उत्तराखंड में 1719 मौतें हो चुकी हैं. एक्टिव केसों की संख्या 2236 है और अब तक कुल केस की संख्या 1,00,911 पहुंच चुकी है.