अटल एक्सप्रेस वे, के लिए भूमि अधिग्रहण का काम शुरू

 

 

*अटल एक्सप्रेस वे, के लिए भूमि अधिग्रहण का काम शुरू*

*ग्वालियर*
चंबल अंचल के विकास की महत्वाकांक्षी योजना अटल एक्सप्रेस वे के लिए भूमि अधिग्रहण का काम शुरू हो चुका है यह एक्सप्रेस वे मुरैना, भिंड और श्योपुर जिले से होकर गुजरेगा इस एक्सप्रेस वे के जरिए 394 किलोमीटर का सफर लोग तय कर सकेंगे एक्सप्रेस वे बनने के बाद रोजगार के कई अवसर भी उपलब्ध कराए जाएंगे चंबल के बीहड़ों से गुजरने वाला यह अटल एक्सप्रेस वे चंबल वासियों के लिए विकास की सौगात लेकर आएगा अटल एक्सप्रेस वे बनने के बाद चंबल के लोगों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा शिवराज सरकार ने सबसे पहले इस महत्वाकांक्षी योजना का नाम चंबल एक्सप्रेस वे के नाम पर रखा था बाद में इसका नाम चंबल प्रोग्रेस वे रख दिया गया तीसरी बार इसका नाम अटल जी के नाम पर अटल एक्सप्रेस वे रखा गया चंबल के बीहड़ से गुजरने वाला अटल एक्सप्रेस वे मुरैना भिंड और श्योपुर जिलों से होकर गुजरेगा यह अटल एक्सप्रेस वे राजस्थान की सीमा टच करेगा यह मुरैना और भिंड होते हुए उत्तर प्रदेश को टच करेगा अटल एक्सप्रेस वे 394 किलोमीटर का रहेगा जिसमें 144 किलोमीटर का हिस्सा मुरैना जिले का 97 किलोमीटर श्योपुर और 67 किलोमीटर भिंड जिले का हिस्सा शामिल है.

Shares