प्रदेश के अनेक इलाकों में आंधी के साथ बारिश, ओले भी गिरे

 

 

प्रदेश के अनेक इलाकों में आंधी के साथ बारिश, ओले भी गिरे,

भोपाल. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार रही मध्य प्रदेश के अनेक इलाकों में गुरुवार की शाम बारिश के साथ में तेज हवाएं भी चलीं तथा कुछ इलाकों में ओले गिरने की भी ख़बर है। मौसम में आए इस अचानक बदलाव का एक दुखद परिणाम भोपाल के कोलार इलाके में देखने को मिला जहाँ आकाशीय बिजली गिरने से दोपहिया वाहन पर सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। कोलार में अचानक हुए इस हादसे से सभी लोग हतप्रभ रह गए।पुलिस ने मौक़े पर पहुँच कर युवक को हमीदिया अस्पताल भिजवाया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। मृत युवक की अभी शिनाख्त नहीं हुई है उसके वाहन नंबर के आधार पर पता लगाया जा रहा है।तेज़ हवाओं के कारण भोपाल शहर के अनेक इलाकों में बिजली व्यवस्था भी प्रभावित हो गई और कुछ इलाकों में तो ब्लैकआउट जैसा माहौल हो गया।

मौसम विभाग के अनुसार यह बदलाव पूर्वी राजस्थान में सिस्टम और मध्य महाराष्ट्र में चक्रवात की वजह से हुआ है। उम्मीद है अगले दो दिनों में भी इसी तरह का मौसम रहेगा।

Shares