देश में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े में फिर उछाल, 24 घंटे में 23,285 नए केस, 117 लोगों की मौत
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोन वायरस के 23,285 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,13,08,846 हुई। 117 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,58,306 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,97,237 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,09,53,303 है।
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से नागपुर में 15 से 21 मार्च तक लॉकडाउन रहेगा’
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से नागपुर में 15 से 21 मार्च तक लॉकडाउन रहेगा। एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया, लॉकडाउन कोई विकल्प नहीं है, हम आर्थिक संकट में हैं। छोटे बिजनेस डूब गए हैं। चुनावी रैलियां हो रही हैं, आप वो नहीं रोकते और एहतियात भी नहीं बरतते।
मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस का 1 नया मामला सामने आया
मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस का 1 नया मामला सामने आया। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 4,435 है जिसमें 9 सक्रिय मामले, 4,416 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 10 मौतें शामिल हैं।