भारत में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 18,599 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही इसी अवधि में 97 और लोगों की मौत भी हुई है।
ये लगातार तीसरा दिन है जब कोरोना के 18 हजार से अधिक मामले देश में मिले हैं। ये लगातार छठा दिन भी है जब देश में एक्टिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है। साथ ही 29 जनवरी के बाद पहली बार इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मामले एक दिन में सामने आए हैं।
इसी के साथ भारत में अब कुल केसों की संख्या 1,12,29,398 हो गई है। वहीं, कोरोना से मरने वालों की संख्या भी 1,57,853 हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार एक्टिव मरीजों की संख्या देश में 1,88,747 हो गई है। मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 24 घंटे में 14,278 लोगों को अस्पतालों से डिस्चार्ज भी किया गया है।
इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या अब 1,08,82,798 हो गई है। इससे पहले कल कोरोना वायरस संक्रमण के 18,711 मामले सामने आए थे। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।
संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे।