कोरोना: देशभर में 18,711 नए मामले और हुईं 100 मौतें,

 

 

नई दिल्ली: भारत में एक बार फिर से कोरोना पैर पसार रहा है। जहां जनवरी के कुछ दिनों में कोरोना वायरस के केस कम आ रहे थे। वहीं मार्च की शुरुआत से भारत में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए रविवार (7 मार्च) के आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 18,711 कोविड-19 के नए मामले सामने आए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 100 लोगों की मौत हुई है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 18,711 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,12,10,799 हुई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 14, 392 लोग अस्पताल से ठीक होकर डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 100 मौत होने के बाद कुल मौतों की संख्या 1,57,756 हो गई है।

भारत में फिलहाल सक्रिय (एक्टिव केस) मामलों की कुल संख्या अब 1,84,523 है। यानी इतने लोगों को कोरोना के संक्रमण से इलाज चल रहा है। वहीं डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,08,68,520 है। भारत में शनिवार (6 मार्च) को भी कोरोना के 18,327 नए मामले सामने आए थे और 108 लोगों की मौत हुई थी।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक भारत में कल तक (शनिवार 6 मार्च) कोरोना वायरस के लिए कुल 22,14,30,507 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 7,37,830 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं।

रविवार (7 मार्च) के आंकड़े के मुताबिक देशभर में अबतक कुल 2,09,22,344 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है। भारत में कोरोना वैक्सीनेशन राउंड-2 की शरुआत एक मार्च 2021 से हुई है। जिसमें 60 के पार और 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोग जो गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं, उन्हें वैक्सीन की डोज दी जा रही है। विश्व के सबसे बड़े कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान की शुरुआत भारत में 16 जनवरी 2021 से की गई है।

Shares