किसान आंदोलन का 101वां दिन, टिकरी बॉर्डर पर किसान ने की आत्महत्या

 

 

केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के विरोध किसानों का आंदोलन लगातार 101वें दिन भी जारी है. कृषि कानूनों को लेकर किसान संगठनों के नेता दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डरों पर सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे हुए हैं. नए कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए किसान अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं लेकिन सरकार ने इसे वापस लेने से साफ इंकार कर दिया है. हालांकि, सरकार इन कानूनों में संशोधन करने के लिए तैयार है. इसी कड़ी में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी आज किसानों के समर्थन में उत्तर प्रदेश के मेरठ में महापंचायत करेंगी. तमाम विपक्षी पार्टियां किसान के समर्थन में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के नए कृषि कानूनों का विरोध कर रही हैं.

Shares